April 3, 2025
  फोटोग्राफी का उपयोग एवं महत्व Use and Importance of photography

Use of Photos Benefits of Digital Photo डिजिटल फोटो के लाभ

Importance of Photo Journalism Photography has become an important part of our life. This article discusses the use of photos in various dimension of our life.

फोटो लेने की कला या कार्य को फोटोग्राफी कहते है। इस तकनीक की खोज मानव सभ्यता के लिए एक बहुत बड़र उपहार है। इसका हमारे जीवन में हमेशा से ही बहुत महत्व रहा है। इसके सन्दर्भ में ऐसे अनेक ऐसी बातों का जिक्र किया जा सकता है जिससे कि यह साबित होता है कि यह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। यदि हम कैमरे का सही प्रकार से इस्तेमाल करते हैं तो इसकी मदद से हम अपने जीवन को भी और सुंदर और आनंददायक बना सकते हैं । यह हमें याद दिलाने , अच्छे परिवेश को तैयार करने में मदद करता है।

यह हमें निराशा से बाहर निकालता है। हमारे अंदर पैदा करता है रचनात्मक शक्ति प्रदान करता है। यह हमारे विभिन्न प्रकार के शौक को पूरा करने में मदद करता है । इसके द्वारा हमें प्रेरणा मिलती है । यहाॅ पर आगे फोटोग्राफी के उपयोग और महत्व की चर्चा की गई है

Importance of photos in life
Use of photos किसी भी क्षण को अमर बना देना
फोटोग्राफी जीवन के किसी भी पल को अमर बना देता है। हम जब भी कोई फोटोग्राफ देखते हैं तो उसके माध्यम से इस घटना और क्षण को ही नहीं देखते हैं, वरन उसमें शामिल व्यक्ति को भी देखते हैं। वह व्यक्ति हमेशा के लिए एक प्रकार से अमर हो गया होता है। फोटो देखकर उस व्यक्ति की याद आती है । फिर उनके बारे में हम सोचते हैं। फोटोग्राफ का एक अच्छा संग्रह हमें अपने परिवार के बीच में ले जाता है। हम जीवन के बीते पल को याद करते हैं।


Use of photos in observing beauty सौन्दर्य को देखने में सहायक


फोटोग्राफी के माध्यम से हम प्रकृति की सुंदरता का दर्शन करते हैं। हम प्रकृति के विभिन्न दृश्यों का फोटोग्राफी के माध्यम से देख सकते हैं। हमारे प्रकृति में विभिन्न प्रकार के कार्य, घटनाक्रम आदि होते रहते हैं। फोटोग्राफी के माध्यम से हम इन सारे दृश्यों को देख सकते हैं। हम इस धरा के उन जगहों को भी देख सकते हैं, जहाॅं पर हमें जाने का अवसर नहीं मिल पाता है। हम उन व्यक्तियों को भी देख सकते हैं, जिन्हें की अन्य तरीके से भेंट मुलाकात का अवसर नही मिल पाता हैं।


Use of photos in expression जीवन के महत्वपूर्ण पक्षों की अभिव्यक्ति


फोटोग्राफी के माध्यम से हमें यह ज्ञात होता है कि जीवन में क्या महत्वपूर्ण है । हम सामान्य जीवन जीते हैं । यदि उसके कुछ पलों को जब कैमरे के माध्यम से कैद कर लेते हैं तो वह फोटो हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में भी देखते है। एक सामान्य प्रचलन यही रहा है कि लोग जीवन के उन क्षणों की फोटोग्राफी करते हैं जो कि उनके जीवन में किसी न किसी तरीके से कोई खास महत्त्व रखता है । उस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के पल को कैमरा अपने लेंस के माध्यम से ले लेता है । वह हमेशा के लिए उपलब्ध रहता है। उसे हम जितना देर तक चाहे उतनी देर तक देख सकते हैं , उसे बाद में देख कर के हमें आनंद मिलता है।

हम जीवन में दूसरे द्वारा लिए गए फोटोग्राफ को हम देखते हैं । उस फोटोग्राफ में उनके परिवार, उनके मित्र संबंधी और उनके जीवन के घटनाक्रम शामिल रहते हैं । इसके माध्यम से हमें उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिलते हैं। हम जो कुछ भी फोटो लेते हैं, वह हमारी अपने जीवन की कहानी को वर्णित करता है।


Use of photos in journey of life जीवन यात्रा का दस्तावेज


फोटो का एक अच्छा संग्रह जीवन यात्रा का एक दस्तावेज है। यह किसी संगठन, संस्थान के जीवन यात्रा के विविध अवसरों का भी एक दस्तावेज है। हम अपने बचपन से ले करके पूरे उम्र विशेष अवसरों पर जो कुछ कार्य किये रहते हैं । फोटोग्राफी के माध्यम से उसका एक बार फिर झलक प्राप्त करते है। फोटो का एक अच्छा संग्रह किसी भी व्यक्ति संगठन आदि के बारे में कहीे बेहतर ढंग से बतलाता है।


Use of photos for memory यादों को संरक्षित करना


फोटोग्राफी के माध्यम से हम नयी पुराने यादों को सॅंजो करके रखते हैं। हम जीवन मं विभिन्न अवसरों पर विभिन्न पक्षों के बारे में समय≤ पर जो फोटोग्राफी करते हैं, उनको बाद में देख करके उन पलों को एक बार फिर से याद करने का हमको अवसर मिलता है। जीवन में बहुत से ऐसे अवसर होते हैं, जबकि हमें उन पलों को फिर से देखने की इच्छा होती है । ऐसी स्थिति में फोटोग्राफ में कैद किए गए हुए पल हमें एक बार फिर से दृश्य को दिखाता है और उन यादों को ताजा करता है।


Use of photos in creativity एक रचनात्मक कार्य


फोटोग्राफी खुद अपने आप में एक रचनात्मक कार्य है। जब हम फोटोग्राफी सीखते हैं तो फिर इसके साथ तकनीकी और कलात्मक कुशलता को भी सीखना पड़ता है। सतत फोटोग्राफी करना अपने आप में रचनात्मक क्रियाकलाप के समान है। किसी भी व्यक्ति के लिए यह एक बहुत ही सुखद अनुभूति भी है। इसके लिए व्यक्ति स्वयं अपने वस्त्र आदि के साथ साथ सेट डिजाइहनंग आदि बातों को भी सीखता है।


Use of photos in socialisation सामाजिकता बढ़ाने में मददगार


फोटोग्राफी हमें नए व्यक्तियों से मिलने जुलने के अवसर बनाने में भी मदद करता है। जब हम फोटोग्राफी करते हैं तो उसी बहाने हम दूसरे व्यक्तियों और फोटोग्राफर से भी भेंट मुलाकात करते हैं। इस तरह से हमारा संपर्क का दायरा बढ़ता है और हमारा समाज बढ़ता है। यह हमें अपने प्रेजेंटेशन में करने में भी मदद करता है। जब हम फोटोग्राफी करते हैं तो हमारी एक पहचान फोटोग्राफर के रूप में भी समाज में बनती है और इसी बहाने हम समाज में उन पलों को भी कैद करते हैं जो कि विभिन्न अवसरों पर होते रहते हैं।


Use of photos in historical document फोटोग्राफी ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी

फोटोग्राफर के माध्यम से ही हम देश दुनिया के विभिन्न प्रकार के ऐतिहासिक घटनाक्रमों को देख सकते हैं। यह हमें इतिहास के उन महत्वपूर्ण पृष्ठों को दिखाता है जो कि कभी घटित हुए थे और जिन्हें देखने का हमें अवसर नहीं मिला था, किंतु फोटोग्राफ के माध्यम से वह बहुत ही सजीव तरीके से प्रस्तुत करते हैं। इतिहास को हम टैक्स्ट के माध्यम से पढ़ते हैं और जानते हैं। किंतु इतिहास को बताने का एक बहुत बड़ा साधन फोटोग्राफ भी है। फोटोग्राफ को सही ढंग से व्यवस्थित करके हम कैसे बीती घटनाओं के विभिन्न पहलुओं के बारे में की अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वह कहीं अधिक वास्तविक दृश्य को सामने प्रस्तुत करते हैं। इसके माध्यम से हम अपने घर,जीवन, समाज के जीवन के इतिहास को देख सुन समझ सकते हैं ।

यह में बीते समय के संस्कृत, सभ्यता, खान-पान, वेशभूषा, रहन-सहन जीवन की विभिन्न शैली को वर्णित करता है। इस प्रकार से हमें एक अच्छी जानकारी देता है। यह हमें एक सीख देता है । इतिहास के घटनाक्रमों को हम फोटो के माध्यम से देख कर के बहुत सी बातें जान समझ सकते हैं और सीख सकते हैं। इस प्रकार सही है फोटोग्राफी के शक्ति है कि वह हमें अपने अतीत को समझने का अवसर देता है।

Use of photos as a means of information and education सूचना एवं शिक्षा का माध्यम

फोटोग्राफी वर्तमान में शिक्षा देने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रभावी माध्यम बन गया है। वैसे तो इसका इस्तेमाल हमेशा से ही होता रहा है, किंतु फोटोग्राफ के माध्यम से बातों को प्रस्तुत करने में वर्तमान में इसका उपयोग काफी अधिक किया जाने लगा है। बहुत तरीके की ऐसी जानकारियां होती हैं, जिसे फोटोग्राफ्स सही तरीके से स्पष्ट कर सकता है। विज्ञान, पर्यावरण आदि विषयों की शिक्षा फोटोग्राफी के माध्यम से ही प्रभावी ढंग से जानकारी मिलती है। यह लिखित टेक्स्ट के साथ मिलकर के किसी भी जानकारी को ज्यादा स्पष्ट तरीके से प्रस्तुत करता है।


Use of photos for geographical visit भौगोलिक स्थानों का दर्षन


फोटोग्राफी द्वारा उन जगहों को भी दिखाया जाता है,जहाॅ पर हम भौगोलिक रूप से नहीं जा सकते हैं और इतिहास के भी उन घटनाक्रमों को दिखाता है जिन्हे कि हम देख नहीं सकते हैं। इसी प्रकार के अन्य विषयों में भी फोटोग्राफी का इस्तेमाल करके विभिन्न प्रकार की जानकारियों को स्पष्ट किया जाता है ।


फोटोग्राफी एक भाषा के रूप में Use of Photography as a language


वर्तमान में फोटोग्राफी एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाषा के रूप में विकसित हो गई है। विभिन्न प्रकार की बातों को कहने के लिए जहां हमें काफी लिखने की जरूरत होती है, वहीं पर उन्हे फोटोग्राफी के माध्यम से दिखा देने पर सारी बातें स्पष्ट हो जाती हैं । कहा भी गया है कि एक फोटोग्राफ एक हजार शब्दों के बराबर होता है। इसका आशय यही है कि जिन बातों को हमें कहने के लिए काफी देर तक लिखना,बोलना पड़ता है, उसी को हम एक फोटो के माध्यम से या विभिन्न फोटो के माध्यम से बहुत ही आसानी के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं।


Use of photos as a document एक दस्तावेज के रूप में


वर्तमान में फोटोग्राफी का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के सरकारी गैर सरकारी क्रियाकलापों में एक दस्तावेज के रूप में किया जाता है। यह एक डॉक्यूमेंट है जो कि एक प्रमाण के रूप में जहाॅं कहीं भी आवश्यकता होती है, वहाॅं पर लगाया जाता है । अब फोटोग्राफी का कार्य लगातार बढ़ता जा रहा है। विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों के रिपोर्ट में फोटो को लगाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। उसे दिखा करके बातों की समीक्षा की जाती है और विभिन्न प्रकार के घटनाक्रमों, कार्यों की पुष्टि की जाती है। उन जगहों के फोटोग्राफ दिखाकर के कार्यों को आगे बढ़ाया जाता है। यह एक विश्वसनीय प्रमाण का साधन एवं दस्तावेज है।


Use of photos in design अच्छी डिजाइन में मददगार


फोटोग्राफ किसी भी प्रकार की ग्रैफिक डिजाइन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण तत्व के रूप में उपयोग किया जाता है। जब कोई डिजाइन तैयार किया जाता है तो वहाॅ पर फोटो के उपयोग की संभावना लगातार रहती है और इससे वह अच्छे डिजाइन में तैयार किया जा सकता है।


Use of photos in story telling फोटो एक कहानी के तौर पर


फोटो अपने आप में एक कहानी होती है । फोटो के माध्यम से विभिन्न घटनाक्रमों के बारे में जानकारी मिलती है। जब भी कोई फोटो घटना का फोटो लिया जाता है तो उससे उसका विश्लेषण करके हम घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । वह संबंधित काल के तौर तरीके, आचार व्यवहार को व्यक्त करता है । उसे अगर स्पष्ट किया जाए तो बहुत ढेर सारी बातें हमें प्राप्त हो सकती हैं । इस प्रकार से हर फोटो के पीछे अपनी एक कहानी होती हैं । बस उसी की फोटो को सही तरीके से लिया गया ।


Use of photos in feeling तस्वीरें भावनाओं को जगाती हैं


अतीत की किसी तस्वीर तुरंत उसी भावना को महसूस कराती है जैसा कि पहले महसूस किया गया था। यही एक तस्वीर की ताकत है। भावनाओं को महसूस करने का कारण यह नहीं है कि फोटो सुन्दर एवं सौंदर्यपूर्ण रूप से प्रस्तुत की गई होती है बल्कि फोटो में व्यक्त की गई भावनाएं एक बार फिर से याद होती हैं।


Means of self expressionआत्म अभिव्यक्ति का साधन


फोटोग्राफी आत्मा व्यक्ति का भी एक बहुत बड़ा साधन है अगर वह आज फोटो का बहुत महत्व है तो उसके पीछे एक कारण यह भी है कि लोग अपने को अव्यक्त देने के लिए इसे एक साधन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं लोग खुद अपने बारे में बताने के लिए फोटोग्राफी का इस्तेमाल करते हैं और इसके माध्यम से वे अपने उन बातों को बताते हैं जिन्हें किसी शब्दों के माध्यम से बताना उनके लिए सामान्य तौर पर संभव नहीं हो पाता है जो कुछ भी देखते सुनते करते हैं और पसंद करते हैं और उसे दूसरे को बताना चाहते हैं उसे का फोटो लेकर के हम लोगों के साथ उसकी भागीदारी करते हैं जीवन के बहुत सारे पहलू होते हैं जिन्हें कि हम फोटो के माध्यम से ही बताते हैं ।

अच्छे फोटो लोगों को प्रेरित भी करता है । जीवन के विभिन्न प्रकार के घटनाक्रमों के फोटोग्राफ को देखकरके लोगों को प्रेरणा मिलती हैं । खास प्रकार के क्रियाकलाप या ऐसे कार्य जो कि करना असंभव लगता है, लेकिन जब फोटो में अगर उस कार्य को होते हुए या करते हुए व्यक्ति देखता है तो फिर वह उससे प्रेरित हो करके उस इस प्रकार के क्रियाकलाप करने के लिए प्रयास करता है।


Helpful in attachment सम्पर्क में सहायक


हमें लोगों के साथ फोटोग्राफी जुड़ाव भी महसूस कराता है। यह जुड़ाव विभिन्न व्यक्ति, स्थान, समुदाय स्तर पर होता है। जब हम किसी दूर स्थित वस्तु, व्यक्ति को देखते हैं और अगर वह किसी भी रूप में अच्छा लगता है, तो हम उससे भावनात्मक रूप से लगाव महसूस करते हैं। इसी प्रकार से यह बात फोटोग्राफी में देखे जाने वाली विभिन्न स्थानों के संदर्भ में भी लागू होती है । फोटो में जो कुछ भी हम देखते हैं, उससे हमको एक भावनात्मक लगाव होता है। यह लगाव हमें अनेक प्रकार के क्रियाकलाप करने के लिए प्रेरित करता है। ऐसे लोगों से व्यक्तियों से भेंट करने की इच्छा होती है या फिर इन जगहों पर जाने की इच्छा होती है।
हम अन्य व्यक्तियों से फोटोग्राफी के माध्यम से जुड़ाव महसूस करते हैं। जब कभी भी किसी व्यक्ति के साथ फोटो कभी लिया गया रहता है और उसे बाद में देखते हैं तो उसके प्रति एक जुड़ाव महसूस होता है। फोटो में एक साथ दिखने पर उसे दूसरे लोग भी उसे उसी तरीके से देखते हैं। इसीलिए बहुत से लोग अपने जीवन में जब कभी भी अवसर मिलता है तो महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ फोटो खिंचवाते हैं, जिससे कि वह उसे संजो करके रख सकें।

फोटोग्राफी के माध्यम से आप बहुत बड़ी संख्या में विभिन्न दूसरे लोगों से भेंट मुलाकात कर सकते हैं । उनसे संबंध संपर्क बना सकते हैं और ऐसे लोगों से भेंट मुलाकात हो सकती है, जिन्हे हम जानते सुनते भी नहीं है। फोटोग्राफी के माध्यम से हम अपनी पहचान लोगों के बीच बनाते हैं।

कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र, लिंग या जाति के बावजूद, तस्वीरें ले सकते हैं और यादों को कैद कर सकते हैं। इसके लिए महंगे कैमरे की जरूरत नहीं है, व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकते हैं, वर्तमान में मोबाइल में ही बहुत ही सुन्दर कैमरे आने लगे है। इससे व्यक्ति कभी भी और कहीं से भी फोटाग्राफी शुरू कर सकते हैं। इस प्रकार हम देखते हैं कि फोटोग्राफी हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग बन गया है। आने वाले दिनों में इसके और अधिक विस्तृत होने की ही उम्मीद की जा सकती है।