Qualities of RJ – There are several qualities of RJ which are required to present the programme in an effective manner. This article discusses main qualities of RJ in brief.
इसे भी पढ़ें Duties of RJ
रेडियो जॉकी के गुण Qualities of RJ
वर्तमान में रेडियो जॉकी अथवा आरजे मीडिया जगत का एक बहुत ही आकर्षक एवं कैरियर बन गया है। इस क्षेत्र में अब बहुत बड़ी संख्या में युवाओं का रूझान बनता जा रहा है । वे इसमें अपना अपना कैरियर बना रहे है। एक अच्छा आर जे बनने के लिए उसमें कुछ खास प्रकार के गुणों का होना आवश्यक है।
स्पष्ट आवाज एवं सही उच्चारण –
आवाज की स्पष्टता, सही प्रकार से आवाज और स्पष्ट तरीके से उच्चारण करना रेडियो जाॅकी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण गुण होते हैं। आवाज के माध्यम से ही रेडियो जॉकी अपने उन श्रोताओं से जुड़़ता है जो उस रेडियो से प्रसारित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम सुनते हैं । इसलिए आवाज को सही टोन, माड्यूलेशन के साथ प्रस्तुति करना अति आवश्यक है जिससे कि वह किसी भी प्रकार के संदेश को प्रभावी अंदाज से श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत कर सके ।
संचार कुशलता-
इसे भी पढ़ें Radio report
आवाज के साथ-साथ रेडियो जाकी में संचार कुशलता भी होनी आवश्यक है। अच्छी आवाज के बावजूद सही संचार न होने पर वह बेकार ही होता है। संचार कुशलता के द्वारा ही हुआ प्रभावी तरीके से जिस किसी भी संदेश बात को संदेश को उसे कहना था, उसे वह कहता है। इसके लिए काफी अधिक अभ्यास करने की भी आवश्यकता होती है। इस संदर्भ में विभिन्न प्रकार के वर्तमान में प्रषिक्षण के लिए वीडियो भी आ गये है जिसे देख कर के कुशलता सीखी जा सकती हैं।
प्रस्तुति में आत्मविश्वास-
आत्मविश्वास रेडियो जॉकी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण गुण है। इसके होने पर ही वह किसी भी प्रकार के विषय को एक प्रभावी तरीके से श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत करता है। कोई भी व्यक्ति निर्जीव, नीरस और आलसी टाइप के आवाज को सुनना पसंद नहीं करता है। आवाज में एक गतिशीलता, जीवंतता और आत्मविश्वास होना चाहिए।
प्रेजेंस आफ माइंड –
प्रेजेंस आफ माइंड रेडियो जॉकी के लिए एक बहुत आवश्यक गुण है। रेडियो स्टूडियो में उसे विविध प्रकार के परिस्थितियों में काम करना रहता है। ऐसी स्थिति में जिस किसी भी कार्य को वह कर रहा है , उसमें उसे हर प्रकार से प्रभावी ढंग से एकाग्रचित्त हो करके कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम प्रसारण के समय माइक के सामने बोलते समय किसी दूसरे विषय वस्तु पर किसी भी रूप में ध्यान नहीं जाना चाहिए। श्रोताओं से बातचीत करते समय सवाल-जवाब आदि से व्यवहार कुशलता के साथ निपटने का गुण होना चाहिए । इसी प्रकार से विभिन्न प्रकार के उपकरण के संचालन में भी किसी समस्या से तत्काल निपटने की क्षमता होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Radio drama
संगीत में रुचि –
रेडियो केन्द्र से बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार के संगीत कार्यक्रम का प्रसारण होता रहता है। संगीत में रुचि रखना, संगीत के बारे में समझ रखना उसके विभिन्न प्रकार के पहलूओं की जानकारी रखना, अध्ययन करना, शोध करना, रेडियो जाॅकी का एक बहुत ही आवश्यकगुण होना चाहिए। संगीत के बारे में रोचक तरीके से चर्चा करना, उसके बारे में नई सूचनाओं को सामने ले आना, रेडियो जाॅकी के लिए बहुत ही आवश्यक है। उसे विविध बातों को प्रभावी एवं रोचक ढंग से करने की क्षमता होनी चाहिए । ऐसा न होने पर वह श्रोताओं को अपनी तरफ आकृष्ट नही कर सकता है।
सामान्य ज्ञान –
रेडियो जॉकी का सामान्य ज्ञान बहुत ही अच्छा होना चाहिए। वह श्रोताओं को हमेशा संवाद करता है। इसके अन्तर्गत वह विभिन्न प्रकार की बातों को बतलाता है। उसको संदेश देता हैं । उसे विभिन्न विषयों के सामान्य ज्ञान के सन्दर्भ में अव्छी जानकारी होनी चाहिए जिससे कि किसी भी संदर्भ में जब कोई भी बातचीत शुरु होती है, तो उसके बारे में वह अच्छी तरीके से वह अपने विचार व्यक्त कर सकें और जवाब दे सके।
इसे भी पढ़ें Radio Documentary Programme रेडियो डॉक्यूमेंट्री कार्यक्रम
मजाकिया अंदाज –
रेडियो पर माध्यम पर युवा वर्ग को बांधे रखने के लिए यह आवश्यक है कि कार्यक्रमों को मनोरंजक और मजाकिया अंदाज में भी प्रस्तुत किया जाये। इससे श्रोता उसे सुनने में आनंद महसूस करते हैं और उसमें उनकी रूचि बनी रहती है। वह आवश्यकतानुसार हंसी मजाक करके किंतु बातों को गरिमामय ढंग से प्रस्तुत करने से श्रोताओं को अच्छा महसूस होता है और वे कार्यक्रम से जुड़े रहते हैं। इस प्रकार के गुण को रखते हुए एक रेडियो जाॅकी सफल एवं लोकप्रिय हो सकता है।
रेडियो जाॅकी बनने के सन्दर्भ में वर्णित गुणों के अतिरिक्त अन्य वे सभी योग्यताओं को अपने अन्दर समाहित करना पड़ता है जो कि समय एवं परिस्थिति के अनुसार आवश्यक होते हैं। इस प्रकार एक आर जे अपने कार्य दायित्व को सफलतापूर्वक कर सकता है।