Qualities of photographer – There are several qualities of a good photographer. This article discusses some essential qualities of a good photographer .
एक फोटोग्राफर के आवष्यक गुण Essential qualities of photographer
इसे भी पढ़ें Use of photos
फोटोग्राफी करना तकनीकी तौर पर आसान है। किंतु एक अच्छे फोटोग्राफर बनने के लिए कैमरे को ऑपरेट करने के अतिरिक्त कई गुण फोटोग्राफर के अंतर्गत होने चाहिए। गुणों के आधार पर वह कहीं भी और किसी भी स्थान पर अच्छे फोटो लेता है।एक अच्छा फोटोग्राफर उन दृश्यों एवं जगहो में से भी एक अच्छा फोटो निकाल लेता है जो कि सामान्य तौर पर देखने पर बहुत ही बोरिंग और सहज लगते हैं। किंतु एक बार जब एक फोटोग्राफर उसे देखता है तो वह एक समझ बना लेता है।
एक फोटोग्राफर अपने अनुभव के आधार पर कि अच्छे फोटो के लिए सही स्थान, पर्सपेक्टिव एवं कोण से फोटो ले लेता है। एक अच्छा फोटोग्राफर इस बात को भी ,जानता है कि जहां कहीं भी उसे फोटो देना है, उन सब जगहों पर कैसे विभिन्न तत्वों को आपस में समायोजित किया जाये। प्रत्येक फोटोग्राफी के प्रत्येक क्षेत्र के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की गुणों की आवश्यकता होती है । आज यहां पर एक अच्छे फोटोग्राफर की विभिन्न विशेषताओं की चर्चा की जा रही है जिससे कोई भी व्यक्ति जो की फोटोग्राफी के क्षेत्र में कार्य करना चाहता है । वह उन गुणों को अपने में समाहित करने का कोशिश करें
रचनात्मकता एवं कल्पनाशीलता
Benefits of Digital Photo डिजिटल फोटो के लाभ
जैसा कि हम जानते हैं कि फोटोग्राफी एक बहुत ही महान कला है। यह कला का एक विशेष रूप है। इसलिए इसके लिए एक रचनात्मक मस्तिष्क के साथ साथ कल्पनाशीलता की भी आवश्यकता होती है। इससे फोटोग्राफर किसी दृश्य में से सही समय पर सही तरीके से फोटोग्राफ ले सके। एक अच्छा फोटोग्राफर किसी भी प्रकार के सामान्य दृश्य में फोटोग्राफी के नजरिए से देखने की क्षमता रखनी चाहिए। उसे इस बात की भी समझ और क्षमता होनी चाहिए कि जो कुछ भी दिख रहा है, उसे कैसे वह सही प्रकार से देख करके लोगों के बीच में उसे बहुत ही सुंदर और अर्थपूर्ण तरीके से प्रेषित कर सके।
How to make photo feature कैसे बनाएं फोटो फीचर
जैसा कि हम जानते हैं कि किसी भी पिक्चर में कंपोजीशन या समायोजन संयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यदि कोई फोटोग्राफर बहुत ही आर्टिस्ट के रूप में नहीं भी है तो भी उसे किसी भी दृष्य के विभिन्न तत्वों को सही प्रकार से संयोजित करने की क्षमता अवश्य होनी चाहिए । उसे इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि जिसमें जो कुछ भी दिख रहा है, उनमें से किन विषयों और तत्वों को लेकर के सही तरीके से पिक्चर का संयोजन करना है । यहीं पर फोटोग्राफर की क्रिएटिविटी एवं कल्पना काम आती है। इसी प्रकार से फोटोग्राफर में कंपोजीशन के मूलभूत नियम के जानकारी होनी अति आवश्यक है।
एक वृहद् दृष्टि
किसी भी दृश्य को सामान्य तरीके से सभी लोग देखते हैं। किंतु एक अच्छा फोटोग्राफर उसमें से उन बातों को देखने की क्षमता रखता है जिसे कि सामान्य तौर पर लोग नहीं देख पाते हैं । वह उसे विस्तृत तौर पर डिटेल में देखता और समझता है । इसी आधार पर वह लाइटिंग कंपोजीशन और अन्य सभी तत्वों को ध्यान में रखकर के फोटो लेता है । इन सबका आपस में सामांजस्य करते हुउ वह उचित सही तरीके से सन्देष प्रेषित करता है।
धैर्य एवं लचीलापन
इसे भी पढ़ें Aperture
कोई भी फोटो जहां कहीं भी लिया जा रहा है जिस किसी भी तरीके से लिया जा रहा हैं, किंतु एक फोटोग्राफर में धैर्य और लचीलापन का होना अति आवश्यक है। इसी के बल पर वह सही फोटो लेने की क्षमता रखता है । यदि सिर्फ बटन दबाकर के फोटोग्राफी करनी है, तो वह कार्य सभी लोग कर सकते हैं। किंतु एक सही फोटोग्राफर इस बात का ध्यान नहीं रखता है कि कितना समय लग रहा है । वह दृश्य पर नजर रखता है और उसे साथ सही समय पर वह फोटोग्राफी करता है । कई बार ऐसा होता है कि दिन का समय में भी लाइट की व्यवस्था सही नही होती ं है और कैमरे से सही फोटो नहीं आ रहा होता है। इसलिए बहुत बड़ी संख्या में फोटो लेना पड़ता है ।
फोटोग्राफर को सही लाइट और दृश्य के लिए कई बार लंबा इंतजार करना पड़ता है। विभिन्न प्रकार की ऐसी भी स्थिति आती है जिसमें की फोटोग्राफर को थिति को मैनेज करना पड़ता है । किसी खास प्रकार के बच्चे या अन्य वस्तु के स्थिति में फोटोग्राफर को बहुत ही फ्लैक्सिबल होकर के वांछित स्थितियों का बनाना पड़ता है ।
अच्छा व्यवहार
एक अच्छा फोटोग्राफर लोगों के साथ मिलकर के काम करना रहता है। उसे सभी लोगों का सहयोग अति आवश्यक है इसलिए व्यवहार कुशलता अति आवश्यक हैइन सभी का विविध प्रकार का स्वभाव हो सकता है । किंतु यह फोटोग्राफर की अपनी व्यवहार कुशलता है कि वह सबके साथ एडजस्ट करके उनका सहयोग लेते हुए अपने कार्य को पूरा करें। सही ढंग से संचार करना फोटोग्राफर के व्यवहार कुशलता के अंतर्गत आती है ।
कार्य में लगाव
सामान्य व्यक्ति एक अच्छी फोटोग्राफर Qualities of photographer की पहचान इस बात से होती है कि वह अपने कार्य के प्रति लगाव रखता है इस इस गुण के होने पर वह अपने कार्य में सतत निखरता जाता है जो कोई भी अच्छा फोटोग्राफर है वह ऐसे गुड के बल पर है कि अपने कार्य रख अपने कार्य में वहपैशन रहता है
importance of photography
एक अच्छा कहानी प्रस्तुतकर्ता
एक अच्छे फोटोग्राफर Qualities of photographer का यह भी गुण है कि वह जो कुछ भी फोटो ले वह अपने पीछे किसी तरीके की कहानी रखती है, वह सामान्य फोटो की तुलना में कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण और उपयोगी होती है । उसका प्रभाव भी काफी अधिक होता है । उसके प्रति लोगों की एक सामान्य झुकाव भी होता है । किसी कहानी को प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न तरीके हैं । किसी पिक्चर को सामान्य पिक्चर से अलग रखने के लिए अर्थ है कि उसको एक खास प्रकार का अर्थ दिया जाए और उसमें किसी कुछ भाव व्यक्त होता हो । मेक अप, पोज, स्थान आदि कुछ ऐसे कारक है जो कि किसी पिक्चर को एक खास पहचान देते हैं । उससे स्टोरी कहने में मदद मिलती है।
तकनीकी कुशलता
फोटोग्राफर में तकनीकी कुशलता होना अति आवश्यक है । वर्तमान में जो भी कैमरे इस्तेमाल किए जा रहे हैं उसमें इतने प्रकार के बटन और इतने प्रकार के मेन्यू दिए गए रहते हैं कि बगैर सही जानकारी के बगैर उसे ऑपरेट करना असंभव है। उसे फोटो संपादन सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है । यह वर्तमान में एक बहुत ही उपयोगी कार्य हो गया है । इसके माध्यम से किसी फोटो में वांछित बदलाव और सुधार करना बहुत ही आवश्यक. एक अच्छी फोटोग्राफर में आंख और हाथ का सही प्रकार से कोऑर्डिनेशन होना अति आवश्यक है आप जो कुछ भी दिख रही है कैमरा हाथ के माध्यम से सही बटन को सही समय पर ऑपरेट कर सके यह कुशल पत्रकार फोटोग्राफर के लिए आवश्यक है।
विषय का ज्ञान
ethics in photography
इसी प्रकार से एक फोटोग्राफर के लिए यह भी आवश्यक है कि वह जिस किसी भी विषय की फोटोग्राफी कर रहा है, उस विषय की अच्छे समझ रखे । वह उस विषय की दुनिया को जाने जिससे कि उसके विषय के क्रियाकलापों में किस तरह के व्यापारिक क्रियाकलाप किए जा सकते हैं या कैरियर डेवलपमेंट के लिए विषय के कौन से महत्वपूर्ण है, इन सब बातों की भी समझ रखना है। फोटोग्राफी विषय की जानकारी होने पर सही तरीके के फोटो लेने में उसको मदद मिलती है । भिन्न भिन्न प्रकार के विषयों के संदर्भ में उसी के अनुसार अभी जानकारी की आवश्यकता पड़ती है ।
उदाहरण के लिए यदि कोई वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कर रहा है तो उस समय उसे जानवरों के व्यवहार तौर तरीके आदि की समझ अवश्य रखनी चाहिए अन्यथा वह सही फोटोग्राफी भी नहीं कर सकता और स्वयं को संकट में भी डाल सकता है । सही फोटोग्राफी करने के लिए जानवरों के साथ किस तरीके से पेश आना चाहिए यह एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर को जाना आवश्यक है । भिन्न-भिन्न प्रकार के जानवरों का व्यवहार भी भिन्न-भिन्न प्रकार का होता है । इसी प्रकार से पशु पक्षियों का भी व्यवहार भिन्न-भिन्न तरीके से होता है । जब हम इन जीव जंतुओं का फोटोग्राफ लेने की आवश्यकता होती है तो हमें यह जानना आवश्यक है कि वह कौन सी स्थितियां या तौर तरीके किए जा सकते हैं ।
इसी प्रकार से प्राकृतिक फोटोग्राफ करने वाले व्यक्ति को उसकी जानकारी अवश्य होनी चाहिए और यात्रा भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण है और कहां-कहां पर किस प्रकार के टूरिस्ट प्लेस हैं और उनके क्या-क्या है और वहां पर स्थानों का क्या महत्व है और जब वह उस टूरिस्ट प्लेस को दिखा रहे हैं तो उनको हाईलाइट करना है । इसके बारे में एक फोटोग्राफर को जानकारी होना आवश्यक है । इसी प्रकार से विज्ञान के क्षेत्र में फोटोग्राफी करने वाले व्यक्ति को वैज्ञानिक जानकारी होनी चाहिए क्योंकि विज्ञान में बहुत बड़ा है। इस प्रकार से वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करने वाले पत्रकार को वाइल्ड लाइफ के बारे में जानकारी होनी चाहिए। मेडिकल फोटोग्राफर को मानव शरीर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसी प्रकार से खेल पत्रकार को खेल के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
नेटवर्किंग का गुण
अच्छे फोटोग्राफरों के पास समझदार नेटवर्किंग कौशल होते हैं । वे यह पहचान सकते हैं कि इस क्षेत्र में आवश्यक व्यक्ति कौन हैं। वे प्रमुख खिलाड़ियों से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत करा सकते हैं।
फोटोग्राफी के अंतर्गत बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि फोटोग्राफर किसी भी दृश्य में क्या देखता है , किसी भी प्रकार के घटनाक्रम हो रहे हो, उसे हर फोटोग्राफर अलग अलग तरीके से देखता है और कैमरे से अलग अलग तरीके की फोटो लेता है । एक फोटोग्राफर जो देखता है, उसे एक छवि के रूप में कैप्चर करता है । विभिन्न प्रकार के विषयों, घटनाओं, स्थानों में फोटोग्राफी के लिए क्या महत्वपूर्ण है वह फोटोग्राफर अपनी आंख से देख करके ही समझ सकता है । अच्छी फोटोग्राफी के लिए दुनिया को खुली आँखों से थोड़े ही समय में सभी दृश्यों तक कई अलग-अलग तरीकों से देखने का गुण होना चाहिए।
इस प्रकार एक फोटोग्राफर में विभिन्न प्रकार के गुणों के आवश्यकता होती है वह फोटोग्राफर जो इन गुणों को सही तरीके से अपने अंदर समाहित किए रहते हैं जिससे कि वह सही प्रकार से फोटोग्राफी कर सके । Qualities of photographer