Positive and negative space in design सकारात्मक एवं नकारात्मक स्पेस के सन्दर्भ में फार्म आकार एवं स्वरूप को सकारात्मक एवं नकारात्मक रूप में देखा जा सकता है। डिजाइन एवं पिक्चर संयोजन में आब्जेक्ट सकारात्मक एवं बैकग्राउंड नकारात्मक होता है।
इसे भी पढ़ें- डिजाइन के तत्व रेखा
सकारात्मक स्थान के साथ-साथ नकारात्मक स्पेस का सही प्रकार से इस्तेमाल बहुत महत्वपूर्ण अवधारणा है, जिसमें कुशलता विकसित करने की आवश्यकता होती है। इस अवधारणा के कारण किसी भी डिजाइन में नकारात्मक स्थान का सही प्रकार से इस्तेमाल सिर्फ एक खाली स्थान के तौर पर ही कह करके नही छोड़ा जा सकता है। प्रभावी संयोजन के लिए किसी भी नकारात्मक स्पेस के चारों तरफ के परिवेश में आब्जेक्ट का सही प्रकार से प्लेसमेन्ट बहुत ही आवश्यक है। कला के छात्रों को नकारात्मक स्थान का सही प्रकार से इस्तेमाल करने के सन्दर्भ में काफी अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता होती है। इससे उन्हे डिजाइन में सृजनात्मक ढंग से विकसित करने की क्षमता विकसित होती है। Positive and negative space in design
https://www.psychologytoday.com/intl/blog/prisons-and-pathos/202106/how-find-psychological-closure
किसी ग्रैफिक डिजाइन में बैकग्राउंड को महज एक खाली स्थान मानना एवं उसे उपेक्षित करना संभव नही है। किसी पिक्चर कंपोजीशन में नकारात्मक स्थान को ध्यान में रख करके विविध तत्वों सही प्रकार से प्लेसमेन्ट व्यवस्थित करना अब बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। और सफल कंपोजीशन के लिए यह आवश्यक भी है। कई बार इसको विपरीत भी किया जाता है। इस कारण से एक बहुत ही जटिल भ्रान्ति भी उत्पन्न होती है। कई बार हम इस प्रकार के पिक्चर देखते हैं जिसमें कि बैकग्राउंड एवं फाॅरग्राउंड में स्थित पिक्चर के बारे में जानना आसान नही होता है। यह दर्शकों के नजरिये पर निर्भर करता है। इसी प्रकार से कई बार यह भी होता है कि कलाकार किसी डिजाइन को इस प्रकार से बनाते है कि कि दर्शक उसे डिजाइनर के नजरिये से देखे।
विजुअल भार के विविध कारक
बहुत से कलाकार सकारात्मक एवं नकारात्मक इमैज को और अधिक ढंग से इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एक दूसरे के पीछे इमैज किया जाता है। फार्म एवं षेप के प्रति जो दृष्टिकोण होता है, वह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी सहज वृत्ति किस प्रकार से उसे अर्थ देती है और फिर उसी के अनुसार उसका अर्थ दिया जाता है। कई बार जब हम किसी इमैज को देखते हैं तो फिर उसी के अनुसार एक निश्कर्श निकाल लेते है और फिर अन्य संभावित अर्थो को छोड़ देते हैं। इस कारण से उसमें अन्य प्रकार के इमैज नही देख पाते है। Positive and negative space in design