December 22, 2024
Photo feature is a way of telling story in visual form. This article defines in detail about photo feature .

Photo feature is a way of telling story in visual form. This article defines in detail about photo feature .

फोटो फीचर Photo feature
फोटो सिर्फ एक स्थिर चित्र ही नही है, वरन् इसके माध्यम से विविध प्रकार के फार्मेट में संदेश दिये जा सकते है। टेक्स्ट की ही भॉंति यह भी सूचना, जानकारी एवं मनोरंजन करने का एक बहुत ही सशक्त माध्यम है। विविध प्रकार के विषयों के बारे में प्रभावी ढंग से साथ जानकारी देने वाले फोटो दिये जा सकते है। इन्हे विविध स्टाईल में दिया जा सकता है। समाचार, लेख, इन्टरव्यू के साथ तो फोटो दिये ही जाते हैं, किन्तु स्वयं फोटो को फोटो फीचर के माध्यम से भी प्रस्तुत किया जा सकता है।
फोटो फीचर फोटो के माध्यम से किसी कहानी, घटना को बहुत ही रोचक ढंग से बताते हैं। स्वयं फोटो फीचर को विविध प्रकार से व्यक्त किया जा सकता है। यह सूचना जानकारी को विचारोत्तेजक एवं भावपूर्ण ढंग से देने से ले करके बहुत ही मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है।


एक फोटोग्राफिक फीचर दृश्य किसी कहानी को फोटो की श्रृंखला के माध्यम से एक बातों को प्रस्तुत करने का एक तरीका है। इसमें शब्दों का उपयोग किए बिना सिर्फ फोटो के माध्यम से ही बातों को संदेशों को भावनाओं और समझ को जगाने में सक्षम होता है। ऐसे बहुत सारे दिलचस्प फोटो, निबंध एवं विचार हैं जो एक शक्तिशाली फोटो कहानी बताने के लिए प्रभावी रास्ते प्रदान करते हैं। फोटो फीचर के माध्यम से विभिन्न विषयों को प्रस्तुत किया जा सकता हैं। यहॉं आगे कुछ विषयों का जिक्र किया गया है।

इसे भी पढ़ें Selfie photography सेल्फी फोटोग्राफी में बरतें सावधानी

व्यावहारिक जीवन के फोटो फीचर Photo feature related with practical life – ऐसे फोटो फीचर जीवन के विविध पक्षों के बारे में बातें बतातें है। इस प्रकार के फोटो किसी विशेष विषय के जीवन में एक दिन की कहानी बत सकते हैं। सामान्य जीवन में घटने वाली विविध घटनाओं के विविध पलों को यदि क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया जाये तो वे उसे बहुत ही रोचक ढंग दिख सकते है। एक दैनिक जीवन की फोटो श्रृंखला भावनात्मक रूप से उत्तेजक हो सकती है, जिससे दर्शकों को दूसरे इंसान की दुनिया के बारे में विविध पक्षों की सजीव एवं एक अंतरंग झलक मिलती है।

ऐतिहासिक फोटो फीचर -Historical photo feature इस प्रकार के फोटो फीचर में विविध ऐतिहासिक स्थलों की फोटो ले करके उसे वॉछित उद्देष्य को ध्यान में रख करके प्रस्तुत किया जाता है। इस प्रकार के फोटो लेने के दौरान फोटोग्राफी तकनीक के अन्य मानदंडो केा ध्यान में रखते है। ऐतिहासिक फोटो लेने के लिए ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया जाना आवश्यक है। ऐसे फोटो फीचर शैक्षणिक उद्देश्य ले करके भी तैयार किय जाते हैं।

इसे भी पढ़ें Benefits of Digital Photo डिजिटल फोटो के लाभ
स्थानीय घटना फोटो फीचर: Local incident photo feature वर्तमान में सामाजिक जीवन में विविध प्रकार के कार्यक्रम होते रहते है। स्थानीय कार्यक्रम जैसे सेमीनार, उत्सव समारोह आदि या विविध प्रकार के पर्व एवं अन्य कार्यक्रम आदि के फोटो फीचर फोटोग्राफी के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसी प्रकार से विविध दर्शनीय स्थल पर जा करके उसके बारे में फोटो फीचर किया जा सकता है। इसी प्रकार से फोटो फीचर के अन्य प्रकार के विषय भी हो सकते हैं।


शैक्षणिक फोटो फीचर – Educational photo feature फोटो फीचर का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इसके अन्तर्गत किसी विषय एवं टापिक के बारे में फोटो फीचर के माध्यम से जानकारी दी जाती है। विज्ञान से ले करके अन्य सभी विषयों के बारे में जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किा जा सकता है। कुछ विषय जिसमें दृश्य की अधिकता होती है ऐसे विषय के लिए यह बहुत ही उपयोगी है।

इसे भी पढ़ें Use of photos
इसी प्रकार से या़त्रा,खान-पान एवं अन्य विषय क्षेत्रों के भी फोटो फीचर बनाये जा सकते है।

error: Content is protected !!