December 22, 2024

Making a photo feature is an art and technique . This article discusses various points regarding making a photo feature

कैसे बनाये फोटो फीचर Making a photo feature

जिस प्रकार से किसी टैक्स्ट के माध्यम से विविध बातों की जानकारी दी जाती है, उसी तरीके से फोटो के माध्यम से भी किसी घटना, विषय आदि के बारे में बहुत ही स्पष्टतौर पर जानकारी दिया जा सकता है। एक लम्बे समय तक टैक्स्ट ही किसी प्रकार की सूचना एवं जानकारी देने का मुख्य माध्यम एवं तौर तरीका रहा है। इनके साथ फोटो का इस्तेमाल किया जाता रहा है। फोटो किसी विषय पर पूरक जानकारी देने के साथ साथ उसे स्पष्ट करने, सुन्दर एवं रोचक तरीके से प्रस्तुत करने में किया जाता रहा है। किसी समाचार के सन्दर्भ में किंचित अवसर पर ही फोटो फीचर का इस्तेमाल किया जाता रहा। किन्तु फोटोग्राफी करने की सुविधा सहज ढंग से उपलब्ध होने के कारण वर्तमान में सिर्फ फोटो फीचर के माध्यम से भी सूचनाए एवं जानकारियों को दिया जाने लगा है। न्यू मीडिया के आ जाने के बाद तो फीटो फीचर के द्वारा विविध प्रकार के विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है।
Photo feature फोटो फीचर

फोटो फीचर किसी विषय के बारे में सूचना, जानकारी देने के साथ ही लोगों को प्रेरित, जागरूक करने से ले करके भावुक अपील करने वाली भी हो सकती है। इसके माध्यम से विविध प्रकार की समाचार एवं कथा भी बतायी जा सकती है। यह टैक्स्ट के विकल्प के तौर पर भी प्रस्तुत किया जा सकता है। जिन बातों एवं घटनाओं को काफी अधिक मात्रा में लिख करके भी स्पष्ट नही किया जा सकता है, उन्हे रचनात्मक फोटो एवं फोटो फीचर के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। वे व्यक्ति जो कि सामान्यतौर पर लिख करके जानकारी नही दे सकते हैं, वे थोड़े से प्रयास द्वारा फोटो फीचर के माध्यम से बहुत ही सुन्दर एवं प्रभावी ढंग से बातें प्रस्तुत कर सकते हैं।

अब प्रश्न है कि कैसे फोटो फीचर तैयार किया जाता है ? इस सन्दर्भ में यहॉं पर किसी विषय पर जानकारी देने के लिए एक अच्छा फोटो फीचर बनाने के लिए प्रमुख चरणों के बारे में जानकारी दी गयी है।

विषय का चयन Selection of subject for making a photo feature –

फोटो फीचर के लिए सबसे पहले विषय एवं क्षेत्र का निर्धारण करना आवश्यक है। सभी विषयों के सन्दर्भ में फोटो तैयार किये जा सकते हैं। कुछ टापिक ऐसे होते हैं जो कि कहीं अधिक सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किये जा सकते हैं। इसलिए इस बात का निर्धारण सबसे पहले करना पड़ता है कि किस विषय को लिया जायें। फोटो फीचर बनाने का कार्य में विषय का चयन सबसे पहला महत्वपूर्ण चरण होता है।


फोटो फीचर उद्देश्य का निर्धारण Determining the objectives for making a photo feature

सबसे पहले फोटो फीचर के विषय एवं उद्देश्य का निर्धारण किया जाता है। जैसे किसी विषय पर लेख लिखने के पूर्व उसके उद्देश्य को निर्धारित किया जाता है। उसी प्रकार से किसी भी फोटो फीचर का निर्धारण करने के लिए सबसे पहले उसका उद्देश्य निर्धारित किया जाता है। अर्थात् फोटो फीचर के माध्यम से क्या जानकारी एवं किसलिए देना चाहते हैं। इससे फोटो लेने के कार्य करने में सहुलियत हो जाती है।


फोटो फीचर हेतु शोध Research for making a photo feature –

किसी भी प्रकार के विषय पर फोटो फीचर तैयार करने के लिए शोध करने की आवश्यकता होती है। यह शोध फोटो फीचर का उद्देष्य के अनुसार होना चाहिए। शोध कार्य के अन्तर्गत विषय को सही प्रकार से प्रस्तुत करने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना है, इसके बारे में अध्ययन किया जाता है। सही ढंग से फोटो फीचर बनाने के लिए इसे कैसे करना करना है, इन सब प्रष्नों का उत्तर प्राप्त करना चाहिए। इससे सही प्रकार से फोटो खींचने के कार्य को करने के लिए मार्गदर्शन मिलता है। शोध के अन्तर्गत ही सही फोटो लेने के लिए में उचित स्थान, स्रोत का चयन किया जाता है। कई बार ऐसे भी फोटो लिए जा सकते हैं जो कि फ्री या आर्काइव में उपलब्ध होते है।


फोटो लेने की तैयारी
– फोटो लेने के पूर्व उसके सन्दर्भ में तैयारी करने की आवश्यकता होती है। कैमरे आदि उपकरण तैयार करने के साथ ही फोटो लेने के स्थान एवं उसका समय आदि का भी निर्धारण किया जाता है। यदि कोई ऐसा स्थान है, जहॉं पर फोटो लेने के सन्दर्भ में कही से अनुमति लेनी है, तो सम्बन्धित व्यक्ति से अनुमति प्राप्त किया जाना चाहिए। फोटोग्राफी करने के सन्दर्भ में अलग से दिये गये अध्याय को पढ़े।


फोटो लेना – फोटो फीचर के लिए अच्छे फोटो को इस प्रकार से लेना चाहिए, जिससे कि वे किसी विषय पर सभी बातें सही प्रकार से प्रस्तुत कर सके। किन्तु इस बात का भी ध्यान में रखना है कि अधिक से अधिक संख्या में फोटो लिया जाये। फोटोग्राफी को बहुत ही निरपेक्ष हो करके करना चाहिए। किसी भी सन्दर्भ में पहले से पूर्वाग्रहित नही होना चाहिए। वह सही सन्दर्भ में हो और उससे वॉछित उद्देश्य पूरा होता हो। फोटो फीचर एक व्यवस्थित रूप से विकसित होता है। एक फोटो से सही कथा, विचार, जानकारी निकालना होता है। एक अच्छे ढंग से फोटो फीचर का उद्देश्य को ध्यान रख करके ही फोटो को शूट करना चाहिए।


जब शूटिंग की जाये तो इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि विविध प्रकार के फोटो लिया जाये। इसमें हर प्रकार से विविधता रहनी चाहिए। इसके अन्तर्गत विविध शाट एवं कोण या पर्सपेक्टिव से फोटो लिया जाना चाहिए। उदाहरण के लिए क्लोज अप, मीडियम, लांग शाट लेना चाहिए। इसी प्रकार से उच्च एवं निम्न कोण से लिया जाना चाहिए।


फोटो का निरीक्षण एवं फोटो का चयन


फोटो फीचर को ध्यान में रख करके फोटो का चयन किया जाना चाहिए। फोटो का चयन सिर्फ सुन्दरता नही होना चाहिए, वरन् वह वह फोटो फीचर के हिसाब से कितना सन्दर्भयुक्त है, उस आधार पर उसका चयन किया जाना चाहिए। फोटो चयन की प्रक्रिया कई चरणों में किया जाना चाहिए। फोटो फीचर में कितने फोटो लिया जाना है, उसी के हिसाब से फोटो का चयन किया जाता है। उदाहरण के लिए दस फोटो का चयन करने के लिए सबसे पहले खीेंचे गये 100 फोटो को लिया जा सकता है। उसके बाद इसमें से फिर 50 और फिर उसके बाद इसकी संख्या 25 और सबसे आखिर में यह संख्या 10 किया जा सकता है। इस प्रकार के फोटो का चयन करते समय इस बात का ध्यान देना चाहिए कि वह कहानी या जानकारी को आगे बढ़ाये।


फोटो चयन करने के सन्दर्भ में अन्य लोगों से भी मदद ली जा सकती है। सम्बन्धित व्यक्ति को 100 फोटो और संपूर्ण कहानी या विषय का एक लिखित विवरण दिया जा सकता है। उन्हें यह चुनने दें कि वे क्या सोचते हैं। जब वे अपने स्तर से इसका चयन करें तो फिर उनकी स्वयं द्वारा चुने गए 10 फोटो के साथ तुलना भी की जा सकती है। इसके बाद फिर अन्तिम निर्णय लिया जा सकता है।


फोटो सम्पादन – अन्तिम तौर पर चयनित फोटो का सम्पादन कार्य बहुत ही स्पष्ट ढंग से करने की आवश्यकता होती है। सम्पादन के माध्यम से फोटो में सभी प्रकार का वॉंछित सुधार करते हैं। क्रापिंग से ले करके ब्राइट आदि करने की आवश्यकता होती है। फोटो सम्पादन करने के दौरान फोटो को तकनीकी एवं कलात्मक दोनों प्रकार से इस ढंग से सम्पादित किया जाता है जिससे कि वे फोटो फीचर के उद्देश्य को पूरा करे।


कैप्शन लेखन – कैप्शन का आशय फोटो परिचय होता है। फोटो के साथ बातें दे करके जानकारी को पूर्ण रूप दिया जाता है । अंतिम 10 फोटो दृश्य कथा को बढ़ाने में मदद करने के लिए कैप्शन दिया जा सकता है, लेकिन यह आवश्यक नहीं है। इसे आवश्यकतानुसार कम या अधिक शब्दों में दिया जाना चाहिए। यदि फोटो स्वयं सब कुछ स्पष्ट कर रहा है तो फिर कैप्षन को बहुुत ही कम शब्दों में दिया जाना चाहिए।


फोटो फीचर को अपलोड करना
हर प्रकार से तैयार किये गये फोटो फीचर को वांछित वेब साइट, ब्लॉग ,फोटो ब्लॉग एवं सोषल मीडिया पर पोस्ट किया जाना चाहिए। इसके बारे में अलग अध्याय में पढ़ा जा सकता है।

error: Content is protected !!