Photojournalism is very important dimension of journalism. The article discusses some points about the importance photojournalism.
Benefits of Digital Photo डिजिटल फोटो के लाभ
फोटो पत्रकारिता का महत्व – पत्रकारिता की दुनिया में फोटो पत्रकारिता का विशेष महत्व है। यह पत्रकारिता की वह विधा है जिसमें कि घटनाओं को फोटो के माध्यम से बताया जाता है। सामान्य तौर पर हम पत्रकारिता के अन्तर्गत ही फोटो का इस्तेमाल करते हैं। Photojournalism फोटो पत्रकारिता के अंतर्गत वास्तविक जीवन से जुड़ी घटनाओं को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है । यही कार्य टेक्स्ट पत्रकारिता के माध्यम से भी किया जाता है। किन्तु इसके माध्यम से कहीं अधिक स्पष्ट और तेज आवाज एवं प्रभावी भाव में लोगों के समक्ष अपनी बातें कहते हैं। यह किसी विषय के उन पक्षों को सामने ले आता है जिन्हें कि शब्द के माध्यम से कह पाना संभव नहीं हो पाता है। फोटो पत्रकारिता के अंतर्गत सामान्य तौर पर कहीं अधिक अपेक्षाकृत अधिक संवेदनशील एवं भावपूर्ण ढंग से बातों को व्यक्त किया जाना संभव है। जो बातें टेक्स्ट के माध्यम से स्पष्ट तौर पर व्यक्त कर पाना संभव नही होता है और बहुत सही प्रकार से व्यक्त नही किया जा सकता है, उन्हे फोटो पत्रकारिता के माध्यम से बहुत ही सरल एंग से कह पाना संभव हो जाता है ।
Use of photos
फोटो पत्रकारिता के अन्तर्गत की समाचार के साथ फोटो देने का कार्य किया जाता है। वैसे फोटो पत्रकारिता अपने आप में स्वतंत्र अथवा मुख्यधारा की पत्रकारिता से जुड़ करके की जाती है। वर्तमान में प्रचलन यही है कि किसी भी समाचारपत्र में समाचार को जब लिख करके प्रस्तुत करते हैं, तो उसी के साथ है ही उपलब्ध आवश्यक फोटो को भी देते हैं । इस प्रकार से यह टेक्स्ट और फोटो एक दूसरे के पूरक के रूप में काम करते हैं और ले के साथ दिए गए फोटो समाचारों के प्रभाव में वृद्धि करते हैं जिस रूप में देने के कारण से यह अधिक स्पष्ट और तत्काल ध्यान आकृष्ट करने वाले होते हैं टेस्ट में जो भी बातें कही गई रहती है , वह एक प्रकार से उसकी पुष्टि करते हैं और तथ्यात्मक बातों को वे कहीं अधिक स्पष्ट करते है। पत्रकारिता के अन्तर्गत ही विभिन्न प्रकार के लेख आदि के साथ भी फोटो दिये जाते है। इस प्रकार के फोटो कई बार संग्रहालय से भी दिये जाते है। इसमें विषय को ध्यान मैं रख कर के संबंधित फोटो लिए जाते हैं । कई बार इस प्रकार के फोटो दिए गए संग्रहालय से भी प्राप्त किए जाते हैं । हर मीडिया संस्थान का अपना एक बहुत ही अच्छा फोटो संग्रहालय भी होता है । इसी प्रकार से फोटोग्राफर के पास भी फोटो संग्रह होते हैं ।