First impression
पहला इंप्रेशन कैसे महान बनाएं How to make great first impression
Importance of greeting in communication
दैनिक जीवन में हमारी भेंट, मुलाकात विभिन्न व्यक्तियों से होती रहती है । इसमें प्रायः कई बार ऐसे व्यक्ति शामिल होते हैं जिनसे हम पहली बार भेंट करते हैं। यह अवसर हमारे लिए और जिस व्यक्ति से हम मुलाकात करते हैं, दोनों उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण होता है । इस अवसर पर एक दूसरे के बारे में जो कुछ भी विचार,समझ बनती है और छाप बनती है । उसे दोनों व्यक्ति काफी हद तक स्थाई तौर पर एक दूसरे के बारे में बना लेते हैं । इसे हम फर्स्ट इंप्रेशन अथवा प्रथम छाप का नाम देते हैं । हम यह कर सकते हैं कि फर्स्ट इंप्रेशन वह विचार है जो कि किसी व्यक्ति से पहली बार भेंट करने के पश्चात उसके बारे में बनाया जाता है ।फर्स्ट इंप्रेशन भेंट के दौरान व्यक्तियों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यवहार की अंतिम निष्कर्ष होता है।
फर्स्ट इंप्रेशन के बारे में यह भी कहा जाता है कि यह भेंट, मुलाकात के आरंभिक क्षण के दौरान विशेष तौर पर बनता है । कई बार तो यह मुलाकात के पहले कुछ सेकंड के भीतर ही बना लिया जाता है । किंतु यह विचार वृत्त के मिलने और देखने के दौरान उसके भाषा बॉडी लैंग्वेज वेशभूषा आज के आधार पर बनाया जाता है। जब कभी भी हम किसी व्यक्ति से पहली बार भेंट कर रहे होते हैं, तो अवसर पर जहां हम उस व्यक्ति के बारे में अपना मूल्यांकन करते हैं, वही हमारा भी मूल्यांकन सामने वाले व्यक्ति के द्वारा होता है। https://www.saga.co.uk/magazine/relationships/friends/how-to-behave-when-meeting-new-people
-अब प्रश्न यह है कि फर्स्ट इंप्रेशन का हमारे लिए क्या उपयोग है ? इसके बारे में यह कहा जा सकता है कि हमारे जीवन में पहले इंप्रेशन का बहुत बड़ा महत्व होता है। पहला इंप्रेशन दूसरे व्यक्ति के मन मस्तिष्क पर ज्यादा स्थाई पिक्चर बनाता है ।इसलिए यह जिस रूप में देखता है, उस रूप में एक लंबे काल तक बना रहता है। अतः हम यह कह सकते हैं कि फर्स्ट इंप्रेशन हमारी प्रभावी व्यक्तित्व को प्रस्तुत करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर होता है। इसके माध्यम से हम सामने वाले व्यक्ति, समाज में अपना भविष्य की संभावनाओं और संबंधों की भी नींव डालते हैं। यह हमारे दैनिक क्रियाकलाप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बनाता है । अतः किसी भी व्यक्ति फिर पहली बार भेंट मुलाकात के दौरान हमारा फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा हो, यही हमारा सतत और हमेशा प्रयास होना चाहिए।
How to manage first impression Proximity in communication
एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि व्यक्ति अपना फर्स्ट इंप्रेशन कैसे अच्छा बनाएं । इसके बारे में बहुत प्रकार की बातें बताई गई हैं । सामान्य तौर पर व्यक्ति का यही प्रयास रहता है कि जब कभी भी वह किसी व्यक्ति से भेंट करें तो, वह इस प्रकार के व्यवहार का प्रयास करे है जिससे कि उसका फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा हो। उसे किसी प्रकार का कुछ भी बुरा न महसूस हो। किंतु कई बार अज्ञानता वश या लापरवाही के कारण व्यक्ति अच्छा फर्स्ट इंप्रेशन बनाने के असफल रहता है।
Touch communication क्या होता है स्पर्श संचार
यहां आगे कुछ ऐसी बातों की चर्चा की गई है जिससे कि ध्यान में रख कर के व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति पर अपना फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा बना सकता है । उदाहरण के लिए व्यक्ति के अपने वस्त्र पहनावा इस प्रकार का होना चाहिए जो देखने में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़े । इस संदर्भ में यह आवश्यक नहीं है कि वह बहुत महंगे अथवा निहायत फैशन वाले वस्त्र पहने, किंतु जो कुछ भी वस्त्र धारण किया है, वह साफ सुथरा हो और उसमें सौम्यता झलकने चाहिए। इसी प्रकार से अपना व्यवहार के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता होती है। बातचीत से लेकर के हाव-भाव तक में कोई भी ऐसा व्यवहार नहीं प्रदर्शित करना चाहिए जो कि सामने वाले व्यक्ति के लिए बुरे रूप में दिखे । वास्तव में इसके लिए सतत प्रयास करने की आवश्यकता भी होती है। इस संदर्भ में कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है।
Be careful about time in first impression
1 जब भी किसी व्यक्ति से भेंट मुलाकात करने जा रहे हैं तो जो समय निर्धारित है उसका ध्यान अवश्य रखना चाहिए । प्रयास यही होना चाहिए कि व्यक्ति को इंतजार न करना पड़े। अपना कार्य योजना इस तरह से निर्धारित करनी चाहिए कि निर्धारित स्थान पर कुछ समय पहले ही पहुंच जाए। इससे व्यक्ति को इस बात का आभास मिलता है कि वह उसके प्रति गंभीर और सम्मान रखता है। इसी प्रकार से यदि आभासी तरीके से भेंट हो रही है तो उसमें भी अपना समय का ध्यान रखना आवश्यक है।
Physical appearance in First impression
2 जैसा कि हम जानते हैं कि एक पिक्चर हजारों शब्दों के बराबर होता है। इसलिए भौतिक रूप में अपने को प्रस्तुत करते समय बहुत ही सावधान रहना चाहिए। जब कोई व्यक्ति किसी से मुलाकात करता है और जब तक बात नहीं करता है तब तक व्यक्ति अपने वस्त्र और अपीयरेंस के द्वारा ही अपने व्यक्तित्व के बारे में सामने वाले को संकेत देता है। अतः यह आवश्यक नहीं है कि व्यक्ति किसी मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। किंतु एक सामान्य रूप में अपना सब कुछ प्रस्तुत इस तरह से प्रस्तुत करना चाहिए जिससे कि सामने वाले को अच्छा और सुंदर महसूस हो । इस संदर्भ में यह भी ध्यान देना चाहिए कि जिस किसी व्यक्ति से भेंट करने जा रहे हैं , उसके समक्ष किस वेशभूषा में जाना अच्छा होगा । उचित यही है कि वह स्थान, स्थित और व्यक्ति के अनुरूप अपना अपीयरेंस रखें।
3 Correct presentation in First impression
अच्छा इंप्रेशन बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने को सही तरीके से प्रस्तुत करें । इस क्रम में अच्छे तरीके से अभिवादन अपना परिचय आदि देना आवश्यक होता है । जब भी किसी व्यक्ति से पहली बार भेंट मुलाकात होती है तो शालीनता और तरीका अपनाते हुए उचित आवाज में बातचीत करने की आवश्यकता होती है और इसी क्रम में अपने चेहरे के हाव भाव और व्यक्ति से सही उचित दूरी और अपनी सही पोजीशन बनाना भी आवश्यक होता है और इन सब क्रियाकलापों में हमारे बॉडी लैंग्वेज और और स्वभाव से शालीनता का परिचय सामने वाले व्यक्ति को मिलना चाहिए दबी आवाज में और स्पष्ट तरीके से और बगैर सही दूरी और स्थित बनाए सही तरीके से संवाद करना संभव नहीं हो पाता है। विवादपूर्ण विषय एवं बातचीत से सदैव बचना चाहिए। एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।
4 जब भी किसी व्यक्ति से व्यक्ति से पहली बार भेंट मुलाकात कर रहे हो उस समय व्यक्ति के व्यक्तित्व का हर एक पहलू उसके व्यवहार से भी झलकता है एक सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना हर तरीके से आवश्यक होता है और इस प्रकार के सकारात्मक तौर तरीका दृष्टिकोण और बातचीत में भाव बनाए रखने से एक अच्छा प्रभाव पड़ता है और इसे उस इन स्थितियों में भी बनाए रखना चाहिए जब किसी भी प्रकार की कोई नकारात्मक स्थिति उत्पन्न हो रही है सच बात तो यही है कि अगर हम सकारात्मकता बनाए रखते हैं तो यह सब को एक सकारात्मक भाव की अनुभूति कराता है ।
Avoid any kinds of negligence in First impression
5- भेंट मुलाकात के दौरान विनम्रता और सजगता बनाए रखना बहुत ही आवश्यक होता है। यह व्यक्ति के फर्स्ट इंप्रेशन को अच्छा बनाने में बहुत मदद करता है और यदि व्यक्ति उसी तरीके से विनम्रता का व्यवहार नहीं किया किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उपेक्षा उसके व्यवहार में झलकी तो उसका निश्चित रूप से सामने वाले व्यक्ति पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है और इसे उसका फर्स्ट इंप्रेशन नकारात्मक होता है। अतः पहली बार भेंट मुलाकात के दौरान व्यक्ति के बहुत ही सूक्ष्म व्यवहार और क्रियाकलाप पर अवश्य ध्यान देना चाहिए जिससे कि उसके अनुरूप सजग होकर के व्यक्ति अपने उचित प्रतिक्रिया विनम्रता के साथ दे सके।
Be open in behavior in first impression
6 मुलाकात के दौरान व्यक्ति को खुले स्वभाव के रूप में स्वयं को दिखाना चाहिए और यह व्यवहार उसके बॉडी लैंग्वेज से लेकर के बातचीत सब में झलकना चाहिए। बहुत ही धीमी आवाज में रहस्यमय तरीके से दबकर के बोलने से उसका एक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसी प्रकार से यदि सही रूप में बॉडी लैंग्वेज को नहीं व्यक्त किया गया तो उसका भी एक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है । सही तरीके से उचित आवाज में समुचित बॉडी लैंग्वेज का इस्तेमाल करने से व्यक्ति में आत्मविश्वास झलकता है और उसका सामने वाले व्यक्ति पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
पहली बार भेंट में सावधानी बरतते हुए व्यवहार करने का यह आशय कदापि नही है कि व्यक्ति से बाद के भेंट मुलाकात में लापरवाही की जा सकती है । किन्तु यहाॅं पर एक महत्वपूर्ण बात यह होती है कि पहली बार के भेंट में इसका कुछ ज्यादा ही सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योकि यह अवसर अन्य की अपेक्षा कहीं अधिक यादगार होने के साथ साथ भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यही बात उस अवसर के लिए भी महत्वपूर्ण होता है जब व्यक्ति किसी सार्वजनिक जगह पर पहली बार उपस्थित हो रहा होता है ।
इस प्रकार से हम देखते हैं कि जब भी हम किसी भी व्यक्ति से पहली बार भेंट मुलाकात कर रहे हो तो सामने वाला व्यक्ति का व्यवहार और तरीका कैसा है उसको ध्यान देते हुए स्वयं अपने छवि को अच्छे तरीके से प्रस्तुत करने के लिए हर तरीके से सावधान रहना चाहिए और अभी जो बातें पूर्व में बताई गई है उनको आत्मसात करके व्यक्ति से बातचीत व्यवहार करना चाहिए और एक अच्छा फर्स्ट इंप्रेशन बनाने के लिए पूरा प्रयास करना चाहिए जिससे कि व्यक्ति के भविष्य के लिए सारी संभावनाएं बनी रहे।