December 22, 2024

टीवी न्यूज एंकर कैसे बने
टीवी समाचार चैनलों में एंकर बनना बहुत से युवा पत्रकार की अपना एक बहुत ही सुन्दर सपना होता है। टीवी न्यूज एंकर बनने की चाह रखने वालों के लिए यह आवष्यक है कि वह इसके लिए चरणबद्ध ढंग से प्रयास करे । इस सन्दर्भ में सर्वप्रथम आवष्यक है कि टीवी न्यूज एंकर बनने और अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए निम्नलिखित चरणों का उपयोग करे।

  1. पत्रकारिता के क्षेत्र में डिग्री अर्जित करना।
  2. सम्बन्धित क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करना
    3 इन्टर्नषिप करना
  3. अपना रिज्यूमे तैयार करना
  4. विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करना।
  5. पेशेवर संगठनों से जुड़ना
    7 सोषल मीडिया पर उपस्थित बनाना
  6. करियर में उन्नति हेतु अन्य विकल्पों पर विचार करना।
  7. पत्रकारिता विषय में डिग्री प्राप्त करना –
    कहीं पर भी जॉब पाने के लिए सम्बन्धित व्यक्ति की शैक्षिक पृष्ठभूमि की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। टेलीविजन समाचार प्रसारण क्षेत्र में जॉब पाने के लिए सर्वप्रथम सम्बन्धित विषय में शैक्षिक योग्यता हासिल करने की आवष्यकता होती है। टीवी न्यूज एंकर बनने की दिशा में पहला कदम इस विषय में डिग्री, डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त करना होता है।
    मीडिया संगठन उन उम्मीदवारों को पसंद करते हैं जो पत्रकारिता या प्रसारण क्षेत्र में किसी प्रकार की डिग्री प्राप्त किये रहते हैं। शैक्षिक संस्थान टीवी समाचार एंकर के रूप में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल भी सिखाते हैं। इन पाठ्यक्रमों में समाचार एवं लेख लेखन, साक्षात्कार, खोजी रिपोर्टिंग, लोगों के साक्षात्कार लिया जाना शामिल है। छात्रों के लिए कुछ छोटी अवधि के वैकल्पिक पाठ्यक्रम भी काफी उपयोगी होते है। सार्वजनिक बोलना, वाद-विवाद और रचनात्मक लेखन करना भी महत्वपूर्ण है। ये पाठ्यक्रम उन्हें टीवी न्यूज एंकर के रूप में सफल होने के लिए उपयोगी कौशल विकसित करने के लिए अवसर प्रदान करते हैं।
    कुछ छात्र पत्रकारिता एवं जनसंचार में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अपनी शिक्षा जारी रखते हैं। इन क्षेत्रों में ं मास्टर डिग्री हासिल करना उन छात्रों के लिए आम बात है जिन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री के लिए पत्रकारिता विषय नही किया है , किन्तु एक टीवी समाचार एंकर या अन्य रूप में अपना कैरियर बना रहे हैं। बहुत से छात्र मीडिया में वरिष्ठ स्तर की भूमिकाओं में आगे बढ़ने के लिए अध्ययन करते हैं।

  1. सम्बन्धित क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करना-
    टीवी चैनल टीवी समाचार एंकर के लिए उन युवाओं को अधिक पसन्द करते है, जिनके पास किसी प्रकार का कोई कार्य अनुभव होता है। एक छात्र पत्रकारिता के क्षेत्र में डिग्री पाने के बाद इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेते रहना चाहिए। सम्बन्धित षिक्षण संस्थान में अध्ययन करने के दौरान ही विविध गतिविधियों में उसे भाग लेते रहना चाहिए। उसके लिए यह आवष्यक है कि कालेज, विष्वविद्यालय की सांस्कृतिक क्रिया कलापों में वह उत्साह से भाग ले। समाचारपत्र, रेडियो या समाचारपत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में स्वेच्छा से कार्य करने के लिए काम करने का इच्छुक हो एवं किसी भाषण या वाद-विवाद टीम के सदस्य बनें और स्थानीय समाचार स्टेशनों पर इंटर्नशिप के अवसरों में भाग लें।

इन्टर्नषिप करना –
मीडिया विषय में अध्ययन के दौरान छात्रों को किसी न किसी मीडिया संगठन में कार्य करने की आवष्यकता होती है। इस दौरान छात्रों को मीडिया के किसी न किसी विधा को सीखने का अवसर मिलता है। इसके अन्तर्गत उन्हे मीडिया लेखन, सम्पादन, रिपोर्टिंग, साक्षात्कार लेने एवं मीडिया के परिवेष को जानने एवं समझने का अवसर मिलता है।
4 अपना रिज्यूमे तैयार करना – टीवी न्यूज एंकर पद के लिए आवेदन करते समय अपने बायोडाटा और अपने रिज्यूमे टेप की एक प्रति जमा करनी होती है। इस प्रकार के बायोडेटा में अपनी षिक्षा,कौशल,कार्य अनुभव, प्रासंगिक पाठ्येतर गतिविधियों और पुरस्कार या सम्मान के आदि के बारे में जानकारी दिया जाना चाहिए।
रिज्यूमे टेप एक वीडियो रिज्यूमे है इसमें आपके ऑन-एयर पोर्टफोलियो से अपनी सर्वश्रेष्ठ खबरें और साक्षात्कार आदि दिया जाता ल हैं। अपना रिज्यूमे बनाने के लिए ऑन-एयर सबसे अधिक प्रासंगिक और अनुभव का उपयोग करें। इसमें आपके कॉलेज समाचार कार्यक्रम, इंटर्नशिप अनुभव, फील्ड-रिपोर्टिंग या संवाददाता अनुभव और एंकर के रूप में स्टैंड-इन अनुभव के लिए काम करने के दौरान ऑन-एयर अनुभव शामिल हो सकता है।
5 विभिन्न पदों हेतु आवेदन करना – एंकर की भूमिका के लिए योग्य होने के लिए पर्याप्त अनुभव प्राप्त करने से पहले टीवी समाचार एंकरों के लिए क्षेत्र के भीतर किसी अन्य प्रवेश-स्तर की स्थिति में काम करना आम बात है। कई छात्र स्थानीय समाचार कार्यालयों एवं फील्ड रिपोर्टर या संवाददाता के तौर पर अपना करियर शुरू करते हैं और इन भूमिकाओं में कुछ साल व्यतीत होने पर उनकी एक पहचान बनती है । इस दौरान उन्हे अपने कौशल को और विकसित करने का अवसर भी मिलता है। टीवी न्यूज एंकर की भूमिका में पदोन्नति हासिल करने से पहले अतिरिक्त अनुभव प्राप्त करना आवष्यक है।

6 व्यावसायिक मीडिया संगठनों से जुड़ना –

वर्तमान में विविध प्रकार के व्यावसायिक मीडिया संगठन अपने अपने ढंग से कार्य कर रहे हैं। इन संगठनों से जुड़ने से छात्रों को मीडिया के पेशेवर संगठनों का एक सक्रिय सदस्य होने से टीवी उद्योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने और क्षेत्र में अपने ज्ञान और कौशल को और विकसित करने में मदद मिलता है। ये संगठन छात्रों को नेटवर्क बनाने और उनके करियर को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक मजबूत सम्पर्क बनाने का भी एक शानदार तरीका है।
बहुत से रेडियो टेलीविजन डिजिटल न्यूज एसोसिएशन सदस्यों को वेबिनार और सम्मेलनों के रूप में पेशेवर प्रशिक्षण तक पहुंच प्रदान करता है। सदस्यों को अन्य सदस्यों के साथ मजबूत उद्योग संपर्क बनाने में मदद करने और पुरस्कार और छात्रवृत्ति अर्जित करने का मौका मिलता है। इसी प्रकार से बहुत से संगठन सदस्यों को कैरियर विकास उपकरण और संसाधनों तक पहुंच प्रदान करता है और मजबूत संबंध बनाने के लिए उद्योग के भीतर अन्य पेशेवरों के साथ नेटवर्क बनाने का अवसर प्रदान करता है। ये संगठन पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वतंत्र प्रेस, नैतिक व्यवहार और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री को बढ़ावा देता है।
7 सोषल मीडिया पर उपस्थित बनाना –

एक एंकर बनने के इन्तजार में समय को बर्बाद करने से बेहतर है कि विभिन्न प्रकार की सोषल मीडिया पर अपनी उपस्थित दर्ज कराये। इस पर अपने ढंग से सामग्री प्रस्तुत करके अपने योग्यता कुषलता का परिचय दिया जा सकता है। इस प्रकार के क्रिया कलाप से लोगों को उसके बारे में जानकारी मिलती है।

8 करियर में उन्नति के लिए विकल्पों पर विचार करना
एक सफल टीवी न्यूज एंकर के रूप में कई वर्षों तक कार्य करने के बाद, नई पेशेवर चुनौतियों का पीछा करने में रुचि ले सकते हैं। कम से कम पांच साल के अनुभव वाले टीवी समाचार एंकरों को उन्नति के अवसरों में समान भूमिका के अवसर और टेलीविजन समाचार प्रसारण क्षेत्र के भीतर भूमिकाएं शामिल हैं। टीवी समाचार एंकर जिन्होंने प्रवेश-स्तर की स्थिति में शुरुआत की, एक छोटे स्तर परं सफल रहे हैं और लोगों से अच्छे सम्पर्क बनाए हैं, उन्हे आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। एंकरों को बडे राष्ट्रीय नेटवर्क में सफल टीवी समाचार अपने समाचार या टॉक शो कार्यक्रम की मेजबानी या निर्माण करने का अवसर मिल सकता है। किन्तु ये अवसर प्रतिस्पर्धी होते हैं। इसके लिए टीवी न्यूज एंकर के रूप में कुछ वर्षों की कार्य एवं पहचान की आवश्यकता होती है।
इस प्रकार से उपर्युक्त तौर तरीकों का पालन करते हुए कोई भी युवा टीवी चैनल में एक एंकर के तौर पर कार्य करने का अवसर पाने की दिषा में आगे बढ़ सकता है।

error: Content is protected !!