Design definition
Design is defined in various manner. This article throws light on some important aspects of it to give a understanding of design.
डिजाइन की परिभाषा Design definition
डिजाइन Design शब्द अपने आप में भिन्न भिन्न प्रकार का अर्थ लिये हुए है। इस शब्द को सुनकर बहुत ही आरम्भिक तौर पर इससे किसी भी वस्तु, आदि के बनावट या संरचना का विचार मन में उत्पन्न होता है। इसे किसी कार्य योजना के तौर पर भी देखा जा सकता है। किन्तु इसे मुख्य रूप से दो ढंग से परिभाषित किया जाता है। जब यह एक क्रिया के रूप में परिभाषित किया जाता है, तो उस समय यह कहा जाता है कि डिजाइन किसी प्रकार की योजना का उद्देश्यपूर्ण ढंग से किया गया निर्माण अथवा किसी प्रक्रिया या गतिविधि का क्रियान्वयन है। किसी सिस्टम या वस्तु के निर्माण हेतु विनिर्देश अर्थात् स्पेसिफिकेशन को डिजाइन के अन्तर्गत लिया जा सकता है।
वहीं पर, जब डिजाइन को एक संज्ञा के रूप में इसे परिभाषित करते है तो फिर इसका Design definitionआशय कोई ऐसी योजना अथवा विनिर्देश है, जो कि रेखाचित्र या दस्तावेज के रूप में हो सकती हैं। डिजाइन निर्माण की प्रक्रिया बहुत ही छोटी एवं सरल या फिर यह बहुत ही लम्बी एवं जटिल रूप में भी हो सकती है, जिसमें कि काफी शोधआदि के बाद मॉडल तैयार करने से ले करके उसमें बार बार बदलाव करके फिर से डिजाइन तैयार करने की आवश्यकता हो सकती है।
https://ideas.ted.com/how-to-use-design-thinking-to-create-a-happier-life-for-yourself/
कई बार तो बगैर किसी पूर्व स्पष्ट योजना के बहुत ही सीधे तौर पर किसी वस्तु को तैयार करना या किया गया निर्माण भी डिजाइन कार्य के अन्तर्गत आता है। उदाहरण के लिए क्राफ्ट कार्य एवं ग्रैफिक डिजाइन में इस प्रकार के कार्य आते हैं।
Design in our life
डिजाइन के विविध पक्ष हमारे जीवन में चारों तरफ किसी न किसी रूप में दिखते रहते हैं। अपने जीवन में जो कोई भी वस्तु हम देखते, छूते या फिर उपयोग करते हैं, वे सभी किसी न किसी खास प्रकार की डिजाइन में बने हुए होते हैं। इस तरह से कप, प्लेट, कंप्यूटर, मोबाइल, थरमस बाल्टी, बैग, विविध वाहन, किचेन के सामान, वाहन आदि सभी जगहों एवं वस्तुओं के स्वरूप में किसी न किसी डिजाइन का स्वरूप दिखता है। विविध प्रकार के घर भी किसी न किसी डिजाइन में बने हुए होते है।
विविध प्रकार के ग्रैफिक रूप में भी डिजाइन प्रस्तुत किये जाते हैं। वस्त्रों को भी विविध डिजाइन में तैयार किया जाता है। इस प्रकार प्राकृतिक एवं व्यक्ति द्वारा निर्मित वस्तुएं आदि की कोई न कोई डिजाइन होती है जो कि उसके स्वरूप को वर्णित या व्यक्त करती हैं।
यहॉं पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि डिजाइन को सुन्दरता अथवा सजावट के साथ सीधे जोड़ करके नही देखा जाना चाहिए। वहीं, किसी भी वस्तु की डिजाइन देखने या फिर उपयोग करने में तभी सुन्दर कही जा सकती है, जबकि वह कुछ मानकों को पूरा करती हो अन्यथा वह अच्छी डिजाइन नही कही जायेगी। वास्तव में विभिन्न वस्तुओं की डिजाइन विविध प्रकार के आवश्यकताओं को ध्यान में रख करके ही तैयार होते है।
अच्छा एवं खराब डिजाइन Good and bad Design
एक अच्छे रूप में तैयार किये गये डिजाइन के माध्यम से किसी खास प्रकार के उद्देश्य को पूरा किया जाता है। यह उद्देश्य किसी भी रूप में और एक या एक से अधिक हो सकते हैं। अच्छे डिजाइन में बनी वस्तुएं देखने में सुन्दर तो लगती ही हैं, इसी के साथ उनका उपयोग करने से हमारे समय, श्रम में भी बचत होती है और लोगों के बीच में इसकी एक पहचान बनती है। उसके साथ भावनात्मक जुड़ाव भी होता है। सही डिजाइन में बनी वस्तु के साथ कार्य करने में आनन्द एवं संतुष्टि भी प्राप्त होता है। एक अच्छी डिजाइन तैयार करने में काफी मेहनत की आवश्यकता होती है। इसमें बहुत समय भी लगता है। कई बार अच्छे डिजाइन तैयार करने में गलतियॉ भी हो जाती हैं।
जब कोई भी डिजाइन अच्छी होती है, तो उसके सभी प्रकार के परिणाम भी अच्छे होते हैं। वह सही तरीके से अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाती हैं और वह वांछित उद्देश्य को पूरा करती है। सही डिजाइन बनाने के संदर्भ में कई बातें जानना आवश्यक है । इसमें मुख्य है कि संबंधित वस्तु जिसका डिजाइन तैयार किया जा रहा है, उसके माध्यम से किन उद्देश्यों को पूरा किया जाना है। कई बार कोई वस्तु बहुत ही अच्छे डिजाइन में तैयार की जाती है, किंतु डिजाइन को तैयार करते समय उसके उद्देश्य को ध्यान में नहीं रखा जाता है और बाद में अच्छी डिजाइन खराब रूप में देखी जाने लगती है।
इसे भी पढ़ें - क्या महत्व है डिजाइन का
अतः किसी भी वस्तु की डिजाइन तैयार करते समय सुंदर दिखने के साथ ही उसके उपयोग के तौर तरीके की सहूलियत को भी ध्यान में रखना पड़ता है। उदाहरण के लिए टेलीविजन रिमोट कंट्रोल या मोबाइल को इस्तेमाल करने के लिए जहॉं पर उसे सुंदर दिखना आवश्यक है, वहीं पर उसमें जो भी डिजाइन इस्तेमाल की गई हो, उसमें सहूलियत वाला गुण भी होना आवश्यक है। यदि उसके संचालन में व्यक्ति सुविधा नही महसूस करता है, तो फिर उसके इस्तेमाल करने वाले लोग अपने काम में न सिर्फ दिक्कतें महसूस करते हैं, वरन् उसके प्रति उनके मन में एक असंतुष्टि का भाव भी रहता है।
इसी प्रकार से उसे स्पर्श करने में अच्छा एहसास होना चाहिए। इसी प्रकार से विविध प्रकार की मशीनों के सन्दर्भ में भी लागू होती है। यदि किसी भी उपकरण की डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया रहता है कि उसे ऑपरेट या संचालित करने में दिक्कतें होती हैं, तो फिर उसी स्थिति में वह डिजाइन बेकार ही होती है। व्यावसायिक दुनिया में तो सही डिजाइन न होने पर काफी नुकसान की आशंका होती है। इसलिए लोगों से प्राप्त सुझाव एवं अनुभव ले करके कोई भी डिजाइन तैयार की जाती है।
Design definition