क्या है डेटा पत्रकारिता Data Journalism
हाल के वर्षो में डेटा पत्रकारिता Data Journalism का एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में विकसित हुआ है। यह किसी प्रकार की सूचना के प्रोडक्षन एवं वितरण में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने लगा है। हमारे चारों ओर प्रचुर मात्रा में डेटा मौजूद है। डेटा पत्रकारिता के लिए अनगिनत विषय क्षेत्र उपलब्ध है। पहले की तुलना में अब अधिक विभिन्न अनुप्रयोगों के माध्यम से डेटा एकत्र किया जा रहा है। प्रश्नावली, सर्वेक्षण, पारम्परिक माध्यमों से डेटा को एकत्र किया जाता है। इसी के साथ स्मार्टफोन, कार्ड रीडर, सीसीटीवी आदि का भी हम बहुत इस्तेमाल करते है। समय समय पर विविध प्रकार के डेटा का सार्थक विष्लेषण करने पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है। इस प्रकार की पत्रकारिता करने के लिए कई अन्य प्रकार के क्षेत्रों को शामिल किया जाने लगा है। इसमें सांख्यिकी, कम्प्यूटर, ग्रैफिक आदि का इस्तेमाल होता है। डेटा पत्रकारिता करने के पहले डेटा को समझते है।
किसे कहते है डेटा पत्रकारिता What is Data Journalism- इस प्रष्न के उत्तर में यह कहा जा सकता है कि डेटा पत्रकारिता डेटा का संग्रह और विश्लेषण है। इसके बाद इसे एक रोचक कहानी के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, जिसे दर्शक आसानी के साथ समझ सकें। इस प्रकार की पत्रकारिता में किसी स्टोरी को बताने के लिए डेटा का मुख्यतः इस्तेमाल किया जाता है। डेटा पत्रकारिता का उपयोग विविध प्रकार के अवधारणाओं को एक जगह पर सुव्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत करने में बहुत ही सहायक होता है। वर्तमान में बहुत से डेटा आधारित समाचार दिये जाने लगे है। डिजिटल की दुनिया में इसके लिए विविध प्रकार के टूल्स भी आ गये हैं। इसमें ओपन सोर्स साफटवेयर, ओपेन एक्सेस, ओपन डेटा का उपयोग किया गया जाता है। इस प्रकार के जो डेटा होते है उन्हे किसी भी प्रकार के स्टोरी के तौर पर प्रस्तुत करने में इस्तेमाल किया जा सकता है।
डेटा पत्रकारिता का महत्व Importance of Data Journalism-
सर्वप्रथम राजनीतिज्ञ विष्लेषक बेन वाटेनबर्ग द्वारा डेटा पत्रकारिता पद नाम दिया गया। कम्प्यूटर के आ जाने के बाद कम्प्यूटर के सहयोग से डाटा पत्रकारिता का उदय हुआ। डेटा पत्रकारिता ने खोजपूर्ण पत्रकारिता को एक नया दिषा दिया है। विविध प्रकार के संगठनो कम्पनियों एवं इस प्रकार के अन्य इकाईयों के डाटा को ले करके एक बहुत ही खोजपूर्ण समाचार दिये जाना संभव हो गया है। डेटा पत्रकारिता का महत्व कई प्रकार से वर्णित किया जा सकता है। यह समाचार की प्रस्तुति का एक खास प्रकार बन गया है। इसके माध्यम से जटिल प्रकार तथ्य प्रकिया, घटना को बहुत ही स्पष्ट ढंग से वर्णित किया जा सकता है। यह एक स्पष्ट पिक्चर प्रस्तुत करता है। जब कोई तथ्य ऑकड़ों के साथ दिये गये रहते है तो फिर सम्बन्धित सन्दर्भ में लोगों को निर्णय लेने में अधिक मदद मिलता है। यह विभिन्न घटनाओं एवं पहलूओं की आसानी के साथ तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत करता है।
जब किसी भी प्रकार के स्टोरी को डेटा जैसे विजुअल माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है तो फिर उसकी प्रस्तुति प्रभाव बढ़ जाता है। इससे लोगों को उस विषय के बारे में एक अच्छी समझ बन जाती है। इस प्रकार के सामग्री के साथ किसी भी स्टोरी को प्रस्तुत करना अब बहुत ही उपयोगी हो गया है। लोगों को किसी भी विषय को समझ करके निर्णय लेने में मदद मिलती है। वर्तमान में विविध प्रकार के डेटा के ओपेन तौर पर उपलब्धता ने भी इसे और आसान एवं सहुलियतपूर्ण बना दिया है। इसने पत्रकारिता के तौर तरीका को काफी हद तक बदल दिया है। इस प्रकार की डेटा का उपयोग करके पत्रकार कही अधिक सक्रिय एवं सन्दर्भयुक्त पत्रकारिता कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के बहुत ही जटिल बातों को स्पष्ट करने के लिए डेटा काफी उपयोग साबित होते हैं। इसलिए वे सब कुछ तथ्य जो कि काफी महत्वपूर्ण हैं, किन्तु सही प्रकार से नही समझे जाते हैं। उन्हे इनकी मदद से काफी अधिक प्रभावी ढंग से स्पष्ट किये जा सकता है। ये कही अधिक विष्वसनीय और सन्दर्भयुक्त होते हैं।
जो डेटा सीधे सीधे कुछ भी नही कहते हैं, उसे यदि विष्लेषित करके प्रस्तुत किया जाये तो फिर वह एक बहुत ही रोचक एवं खोज पूर्ण जानकारी दे सकते है। वर्तमान में सब प्रकार के क्रिया कलाप करने वाली इकाईयों का अपना डाटा उत्पन्न होता रहता है। इस प्रकार के डाटा का विष्लेषण से स्वयं उन इकाइयों के अपने क्रिया कलाप को बहतर करने और आगे की रणनीति को बेहतर बनाने में काफी अधिक मदद मिल सकती है।
वर्तमान में डेटा जर्नलिज्म की जरूरत है। यह तथ्यात्मक ढंग से विष्वसनीय ढंग से प्रस्तुत करता है। विविध प्रकार के फेक समाचार प्रसारित होते है। इसके माध्यम से भी विविध प्रकार के फेक समाचारों के सत्यपान किया जा सकता है। यह किसी घटना की रिपोर्टिंग तथ्यों के आधार पर करने का अवसर देता है । इससे पाठकों को स्वयं विविध प्रकार के तथ्यों की जांच करने का मौका मिलता है। डेटा पत्रकारिता में बातों को अधि सत्य प्रामाणिक ढंग से कहने का अवसर प्रदान करता है।
वर्तमान में बहुत बड़ी संख्या में मीडिया के पास डेटा टीम है। यह किसी भी समाचार को दर्षाने के लिए विविध प्रकार से विजुअल तैयार करती है। किसी भी प्रकार के डेटा को कई प्रकार से वर्गीकरण किया जा सकता है। इसी प्रकार से इसे कई प्रकार से उपयोग किया जा सकता है। इसके अन्तर्गत सीधे तथ्यों को बताया जा सकता है। डेटा आधारित समाचार कहानी, डेटा पत्रकारिता परियोजनाओं की विभिन्न वर्गीकरण किया जा सकता हैं। इसे संख्या, स्थिर मानचित्र, सूची और समय रेखा, तालिका, ग्राफ और चार्ट, गतिशील मानचित्र, पाठ्य विश्लेषण और सूचना ग्राफिक्स आदि रूपों में दिये जा सकते हैं।
डेटा को विविध प्रकार से प्रस्तुत किया जा सकता है। इसे कहानी के साथ दिया जा सकता है। इसका विष्लेषण कर इसकी गहरी जॉच की जा सकती है। कई बार ऐसे भी डाटा होते हैं जो कि गुमराह करने वाले अथवा मिसलीड करते हैं। इस प्रकार के डाटा की सही प्रकार से जॉच करना आवष्यक है।