characteristics of a good design . अच्छी डिजाइन की विषेशताएं
Good design plays a very critical role in popularity of any product. This article describes characteristics of a good design .
अच्छी डिजाइन अपने आप में अद्वितीयता लिए होती है। इसमें इस प्रकार का नयापन दिखना आवश्यक भी है। इसका आशय यही है कि उत्पाद अपने आप में नया दिखना चाहिए। इसमें कुछ नये प्रकार के तत्व शामिलहो। डिजाइन कुछ प्रकार से होना चाहिए, जिससे कि वह उसके पहले से इस्तेमाल किये जा रहे वस्तु से हर स्तर पर बेहतर दिखे। उदाहरण के तौर पर यदि किसी नये स्मार्टफोन का डिजाइन तैयार किया रहा है तो फिर पहले उपयोग किये जा रहे सर्ट फोन में किस प्रकार की कमियाॅ रही है इसे पता लगा करके उसकी डिजाइन तैयार करना बेहतर रहता है। उदाहरण के लिए किसी मोबाइल में कई ऐसे फीचर दिय जा सकते हैं जो कि लोगों के लिए बहुत ही सहुलियत वाला हो।
इसे पढ़ें – किसे कहते हैं डिजाइन
अच्छी डिजाइन उत्पाद को उपयोगी बना देता है। कोई भी उत्पाद सिर्फ दिखने में ही सुन्दर नही होना चाएि । वरन् उसे कार्य करने में भी बेहतर होना आवश्यक है। इस प्रकार से बनी होनी चाहिए जिससे कि यह अपने सभी कार्य को आसानी के साथ के साथ कर सके। जब कोई भी उत्पाद उयोग करने में सहुलियतपूर्ण नही होता है तो फिर उसकी सुन्दर दिखने वाली डिजाइन भी बेकार हो जाती है।
एक अच्छी डिजाइन में अपना एक सौन्दर्य भी होता है। कोई भी उत्पाद सिर्फ कलात्मक सुन्दर होने से ही सुन्दर नही हो सकता है। सुन्दरता इस रूप में भी होनी चाहिए जिससे कि वह लोगों से सकारात्मक भाव पैदा कर सके। कोई भी उत्पाद देखने के साथ साथ महसूस करने में अच्छा होना चाहिए। इसके साथ जिस किसी भी प्रकार की अन्तक्र्रिया हो रही हो वह अच्छा भाव महसूस कराने वाली होनी चाहिए।
इसी प्रकार से यह उपयोग करने के दौरान किसी प्रकार से नुकसान न हो सकने वाला भी होना चाहिए। इसे देख करके लोगों में अव्छा भाव उत्पन्न हो, यह भी आवश्यक है। डिजाइन में इस प्रकार के पदार्थ का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिससे कि वह किसी प्रकार का बुरा प्रभाव न डाले।
इसे पढ़ें – डिजाइन के तत्व
अच्छी डिजाइन होने पर किसी उत्पाद को समझने में मदद मिलती है। एक अच्छी डिजाइन उत्पाद के कार्य करने के बारे जानकारी प्रदान करता है। यह बात इसके कार्य करने के तौर तरीके के बारे में जानकारी देता है। इससे लोगों को उसके उपयोग के बारे में भी जानकारी मिलती है। इसके उपयोग की जटिलता कम से कम होनी चाहिए।
एक अच्छी डिजाइन जिस प्रकार की दिखती है, उसी प्रकार की होती भी है। इसमें किसी प्रकार का कोई बाह्य आवरण इस प्रकार नही होता है, जिसे देख करके खरीदने के पश्चात वह वास्तव में न हो। ऐसा होन पर ग्राहक स्वयं को ठगा महसूस करते हैं।
सही डिजाइन काफी टिकाऊ होती है। किसी भी ऐसी डिजाइन का क्या ला भ है जो कि कुछ ही दिनो के बाद टूट जाये। या बहुत ही जल्दी से यह खराब हो जाये। इसी प्रकार से यदि वह बिजली उपकरण है तो शार्ट सर्किट हो जाये तो काफी समस्या उत्पन्न हो जाती है। प्रयास यही होना चाहिए कि पिछले की तुलना में बाद में विकसित नये प्रकार की डिजाइन मे तैयार किया गया उत्पाद कही और अधिक दिन तक उपयोग हो।
अच्छी डिजाइन अन्तिम तौर पर प्राप्त विस्तृत सूचना का परिणाम होता है। इसका अर्थ यही है कि सब प्रकार से जाॅच परख एवं दिखा लेने के बाद तैयार की गयी डिजाइन बेहतर होती है।
अच्छी ढंग से तैयार की गयी डिजाइन पर्यावरण पर भी काफी ध्यान दे करके ही तैयार किया जाता है। प्रायः यह देखा जाता रहा है कि एक बार कोई उत्पाद के खराब हो जाने के बाद फिर उसको इस प्रकार से फेंक दिया जात है जिस कारण से वह पर्यावरण पर बुरा प्रभाव डालता है। एक अच्छा डिजाइन वाला उत्पाद पर्यावरण से मित्रवत रूप में होना चाहिए।
एक अच्छी डिजाइन की एक बहुत बड़ी विशेषता यह भी है कि वह छोटे रूप में पोर्टेबुल होता है। इसका आशाय यही है कि बहुत प्रकार की खूबियों के कारण उसका आकार बहुत बड़ा नही हो जाता है। उसे आसानी के साथ उपयोग किया जा सकता है। भौतिक तौर पर कहीें लाने ले जाने एवं रखने में समस्या नही होती है।
Characteristics of good design