December 22, 2024

Artificial intelligence anchor Sana became the first artificial intelligence AI anchor to present news on the Indian TV media Aaj Tak news channel. It is a big change in Indian media .

AI anchor आर्टिफेसियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक से एक नयी नयी खोज हो रही है। किन्तु मीडिया जगत में अब जो खोज या यह कहे कि उपयोग आरम्भ हुआ है, वह भारतीय टीवी चैनल पर दर्शकों के सामने दिखने लगा है। आज तक टीवी समाचार चैनल पर पहली बार एक आर्टिफीसियल न्यूज एंकर ने कार्य करना आरम्भ किया है। यह अपने आप में बहुत ही रोचक एवं अजूबा है। अब लोगों को आर्टिफीसिलय इंटेलिजेंस अर्थात् एआई न्यूज एंकर समाचार प्रस्तुत करते हुए देखने का अवसर मिला है।
आज तक समाचार चैनल द्वारा देश में पहली बार वर्चुअल एंकर सना द्वारा न्यूज एंकरिंग आरम्भ की गयी है। इस एआई एंकर ने आज तक चैनल पर पहली बार 30 मार्च को रात 9 बजे टीवी शो ब्लैक एंड व्हाइट में पत्रकार सुधीर चौधरी के साथ इस शो की सह-मेजबानी किया।

TV news बदल गया टीवी माध्यम पर समाचारों के प्रस्तुति का अंदाज
सुधीर चौधरी के साथ आर्टिफीसियल इन्टेलीजेंस एंकर ने जो शो होस्ट किया और खबरें पढीं, उसके बारे में ट्विटर हैंडल से सुधीर चौधरी ने यूजर्स को जानकारी भी दी। उन्होने लिखा कि यह दिन ऐतिहासिक है। इस प्रकार से भारत में पहली बार AI virtual न्यूज एंकर सना ने Black&White कार्यक्रम के माध्यम से आज तक चैनल जॉइन कर लिया है। यह टीवी न्यूज के प्रसारण में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है । इसे उन्होने मानव एवं मशीन की बुद्धिमता का अनोखा मिश्रण कहा। इससे लोगों को न्यूज़ देखने सुनने का अनुभव बदल जायेगा।


इस आटिफीसियल इंटेलिजेंस एआई एंकर का नाम सना रखा गया है। सना एक तरह से Virtual Anchor है। इसका मतलब यह है कि यह न्यूज एंकर तो है. लेकिन यह कोई जीता जागता या सजीव स्त्री या पुरूष जैसा प्राणी नही है. यह एक प्रकार का कम्प्यूटर रोबोट है। हालाॅकि चेहरा एवं ड्रेस डिजाइन के अनुसार सना महिला के रूप में है। इसमें बोलने के लिए टैक्स्ट टु स्पीच का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रकार इस वर्चुअल एआई एंकर सना का काम text to speech फीचर का इस्तेमाल करके दिखाया जा रहा है.

How real is news समाचार में वास्तविकता की सीमा
आज तक टीवी चैनल पर सना ने 30 मार्च को लगभग 7 मिनट का समाचार पढ़ा और एक महिला समाचार एंकर की भाॅति उसे प्रस्तुत किया। इसे देख करके कोई यह नही कह सकता था कि समाचार प्रस्तुत करने वाला कोई मशीन है। देखने में वह पूरी तरह से एक आधुनिक टीवी स्टूडियों कार्य करने वाली महिला न्यूज एंकर की ही तरह से दिख रही थी।
हाल ही में, इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कल्ली पुरी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 के दौरान इंडिया टुडे ग्रुप का पहला बॉट एआई सहयोगी एंकर सना लॉन्च किया। उस समय उन्होने उसे उज्ज्वल, भव्य, चिरयुवा, कभी नथकने वाली रोबोट के रूप में संदर्भित किया, जो कई भाषाओं में बोलने में सक्षम है और पूरी तरह से उसके नियंत्रण में है।

Citizen journalism

इस कॉनक्लेव के दौरान AI anchor एंकर सना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। पीएम से मिलकर एंकर सना ने कहा था कि मेरी ऑन दी जॉब लर्निंग शुरू हो गई है। 2024 तक मैं देश की सबसे अच्छी जर्नलिस्ट होने की कोशिश करूंगी। सना ने जल्द ही पीेएम मोदी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की इच्छा भी जताई थी।

अब यह कहा जा रहा है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में पहले से ही लोगों को जाॅब के सन्दर्भ में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस का मानव कार्य के विकल्प में सीधे इस प्रकार से प्रवेश और भी संकट एवं चुनौती प्रस्तुत करेगा। वहीं पर जन माध्यमों में आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस का इस रूप में प्रवेश को ले करके लोगों में काफी कौतुहल है। AI anchor

error: Content is protected !!