December 22, 2024

Immersive journalism has developed an important dimension of journalism. This article discusses meaning , importance of it.

क्या है इमर्सिव पत्रकारिता What is Immersive journalism


इमर्सिव या तल्लीनतापूर्ण पत्रकारिता एक ऐसी पत्रकारिता के रूप में विकसित हुआ है जो कि व्यक्ति को समाचार रिपोर्ट और वृत्तचित्र, फिल्म में वर्णित घटनाओं या स्थितियों का अनुभव प्रदान करता है। इस प्रकार की पत्रकारिता में थ्री डी गेमिंग और इमर्सिव तकनीकों का उपयोग किया जाता है। इससे व्यक्ति को सम्बन्धित घटना में वहां होने का एहसास होता है। वह किसी समाचार, घटना के साथ लोगों को व्यक्तिगत् रूप से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। इस पत्रकारिता में एक दर्शक किसी सम्बन्धित घटना में अधिक करीब लाया जाता है या उसे उससे जोड़ दिया जाता है।


हम कह सकते है कि इमर्सिव पत्रकारिता के अन्तर्गत किसी घटना में जो कुछ हो रहा होता है, दर्शक को उस परिवेश, स्थान के आभासी संस्करण तक पहुॅचा दिया जाता है। वह इसका न सिर्फ एक प्रतिभागी के रूप में अनुभव कर सकता है, वरन् वह समाचार कहानी में दर्शाए गए चरित्र के नजरिये से भी उसे देख एवं अनुभव कर सकता है। इसमें दर्शकों को समाचार घटना के विविध पक्षों जैसे दृश्यों और ध्वनियों और इस दौरान उत्पन्न होने वाली अनुभूतियों तक भी काफी हद तक पहुॅचा दिया जाता है।

इमर्सिव पत्रकारिता को पत्रकारिता की एक श्रेणी के तौर पर हम कह सकते है जो आभासी एवं वास्तविकता अर्थात् वीआर और इसी तरह की तकनीकों का उपयोग करती है । इससे इस ढंग से जुड़े लोगों को समाचार कहानी में पूरी तरह से तल्लीन होने की भावना प्रदान की जा सकती है। । इस प्रकार समाचार दर्शकों को माहौल का सीधा प्रभाव महसूस करने की स्थिति बनती है।

इमर्सिव पत्रकारिता में तकनीक का उपयोग Use of technology in immersive Journalism

इसे भी पढ़ें – किसे कहते हैं फेक समाचार


इमर्सिव पत्रकारिता में विविध प्रकार के तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अन्तर्गत वर्चुअल रियलिटी का जो इस्तेमाल किया जाता है, उससे जो कुछ भी बताया जाता है, वह कहीं अधिक वास्तविक रूप में महसूस होता है। वह अधिक यादगार होता है क्योकि वह प्रभावी ढंग से प्रस्तुत होता है।


इमर्सिव पत्रकारिता का महत्व


इमर्सिव पत्रकारिता ने समाचारों को एक नया रूप एवं मूल्य प्रदान किया है। इस तक बहुत ही आसानी के साथ पहुॅच बनायी जा सकती है। इसने पत्रकारों को भी समाचार प्रस्तुत करने के लिए एक नया रचनात्मक तरीका उपलब्ध कराया है। इसे हम पारम्परिक पत्रकारिता के विपरीत न मान करके उसके पूरक के तौर पर कार्य करता है। इसने पत्रकारों को भी आडियन्स के साथ जुड़ करके किसी प्रकार की समस्या के समाचार का अवसर प्रदान करता है। वही पर यह दर्शकों को भी अपने मनपसन्द की सामग्री को चुनने का बेहतर विकल्प प्रस्तुत करता है।


इमर्सिव पत्रकारिता का प्रभाव


इमर्सिव पत्रकारिता अपने दर्शकों को पुनः प्राप्त करने और नए अनुयायियों को अपनी तरफ आकर्षित करने में काफी सफलता प्राप्त की है। अब पारंपरिक मीडिया की तुलना में सामाजिक नेटवर्क के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं। इमर्सिव पत्रकारिता के अन्तर्गत किसी घटना के बारे में कहीं बेहतर ढंग से डिजिटल स्टोरी टेलिंग कर रही है। इस ढंग से इसे प्रस्तुत करके पत्रकारिता खुद को फिर से स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

इमर्सिव पत्रकारिता अपने खोए हुए दर्शकों के साथ फिर से जुड़ने और उनके साथ बहुत करीब से बातचीत करने का एक अवसर प्रदान कर रही है। इमर्सिव टेक्नोलॉजी में कहानी कहने और अनुसंधान को नया आकार देने की क्षमता है। यह लोगों को बताए जा रहे विषयों के केंद्र में बनाये रखता है। इतने कहानी में एक नया आकर्षण पैदा किया है इसी के साथ ही यह पारंपरिक तरीके की तुलना में अधिक प्रभावशाली और यादगार तरीके से यह कार्य करता है। यही कारण है कि तल्लीनतापूर्ण पत्रकारिता से मीडिया उद्योग के भविष्य को बनने की उम्मीद की जाती है।

https://online.maryville.edu/blog/future-journalism/
वर्तमान जन माध्यमों में इमर्सिव पत्रकारिता


अब तो बहुत से समाचारपत्रों में इमर्सिव पत्रकारिता का इस्तेमाल किया जाने लगा है। वे प्रिंट माध्यम में इसे अधिक से अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। फोटो में इसका सबसे अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी प्रकार से टीवी चैनल अब इस प्रकार की पत्रकारिता में शामिल हो गए हैं। समाचार देने के दौरान तूफान, आग, बवंडर, बाढ़ आदि के पूर्वानुमानों को संप्रेषित करने में मदद करने के लिए मिश्रित वास्तविकता का उपयोग करता है। वे इस तकनीक को अपने प्रोग्रामिंग में शामिल करने की उम्मीद करते हैं और इस तरह से पूरी तरह से बदल जाते हैं। इससे मौसम का पूर्वानुमान को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। ये प्रौद्योगिकियाँ नए दर्शकों को आकर्षित करने और उनके साथ संबंधों को मजबूत बनाने मदद करती हैं। इमर्सिव पत्रकारिता वर्तमान पत्रकारिता को एक नयी दिषा देने का कार्य कर रही है।

error: Content is protected !!