December 23, 2024

SOURCE : SOCIA;L MEDIA

‘Ramayan’ serial a very popular serial of Doordarshan is being broadcast once again on a TV channel from July 3,2023

‘Ramayan’ serial रामायण का फिर प्रसारण

‘Ramayan’ serial अब जब कि भारत में राम मन्दिर के बनने और आने वाले दिनों में उसके पूर्ण हो कर सबके लिए उसका दर्शन उपलब्ध होने के समाचार आते रहते है, इसी बीच रामायण टीवी सीरियल का एक बार फिर तीन जुलाई से हर सोमवार से रविवार तक शाम साढ़े सात बजे शेमारू टीवी चैनल पर प्रसारण आरंभ हुआ है।

भारतीय समाज में राम की महिमा अपरम्पार है। राम सब जन के है। यह भाव हम सबमें है। राम के आदर्शों का भले ही समाज में पूर्णतः पालन न होता हो , किन्तु लोगों के मन में राम के आदर्श और सम्मान, श्रद्धा में कभी भी किसी प्रकार की कोई कमी नही रही। भारतीय समाज में राम की कहानी घर घर कही और सुनी जाती है। इसी का असर रहा कि जब राम के जीवन पर आधारित फिल्म या सीरियल का निर्माण होता रहा , तो उसके प्रति दर्शकों का स्नेह और जुड़ाव स्वतः ही बन जाता है।
टीवी के इतिहास में जो मील के पत्थर कार्यक्रम कहे जाते है उसमें ‘रामायण’ एवं ‘महाभारत’ टीवी सीरियल अग्रणी हैं। अस्सी के दर्शक में बने इन दोनो कार्यक्रमों के बारे में अनेक प्रकार की किवदंतिया बन गयी है। रामानन्द सागर ने जिस ‘रामायण’ कार्यक्रम का निर्माण किया, वह उस दौर में अपने आप में कई मायनों में बेजोड़ रहा है।

लोग जिस प्रकार से कथाओ में राम के जीवन की कहानी सुनते कहते आये थे, शायद पहली बार उससे भी कहीे वास्तविक रूप में छोटे परदे पर लोगों के समक्ष रामानन्द सागर ने प्रस्तुत किया। उस समय रामायण के विभिन्न प्रकार की घटनाओं पर कार्यक्रम निर्माण के लिए जिस प्रकार के तकनीक का इस्तेमाल किया गया’ ‘उससे’ वह दर्शकों को उस काल के दृश्य को बहुत ही सजीव रूप में प्रस्तुत किया। यह भारतीय दर्शकों के लिए बिल्कुल अनूठा और बहुत ही रोमांचकारी था। ‘रामायण’ कथा में वर्णित सभी घटनाक्रमों को बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

यही कारण है कि जब कभी भी रामायण सीरियल Ramayan Serialको टीवी पर दिखाया जाता है; तो फिर उसे देखने के प्रति उसी प्रकार की उत्सुकता एवं उत्साह लोगों के मन में दिखती है जिस प्रकार की उत्सुकता लोगों ने पहली बार दिखाई थी । इसीलिए बात के दौर में कई टीवी चैनलों ने इसे प्रसारित किया। कोविड बीमारी के दौर में जब सब लोग अपने अपने घरों में कैद से हो गये थे, तो उस समय दूरदर्शन पर एक बार फिर रामायण का बहुत ही सफल प्रसारण किया गया।

अब एक बार फिर तीन जुलाई से हर सोमवार से रविवार को शाम साढ़े सात बजे शेमारू टीवी चैनल पर इसका प्रसारण आरंभ हुआ है। टीवी चैनल के अनुसार नयी पीढ़ी के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम को दखते रहना आवश्यक है जिससे कि उनके मूल्यों एवं आदर्शों को आत्मसात करने की उन्हे प्रेरणा मिले।
https://mediastudyworld.com/?p=2639
इस ऐतिहासिक टीवी सीरियल में काम करने वाले पात्र भी अमर हो गये हैं। राम, लक्षण एवं सीता की भूमिका में अरूण गोविल, सुनील लहरी, और दीपिका चिखलिया के प्रति जो श्रद्धा भाव व्यक्त करते रहे, वह राम के प्रति उनके श्रद्धा भाव को दर्शाता है। इसी प्रकार से स्वर्गीय दारा सिंह द्वारा निभाये गये हनुमान की भूमिका एवं अरविन्द त्रिवेदी द्वारा निभाये गये रावण की भूमिका के साथ ही अन्य सभी पात्रों की भूमिकाओं में कलाकारो के भूमिका को सबने बहुत ही जबरदस्त ढंग से पसन्द किया गया है। कुल मिला करके रामायण सीरियल एक ऐसी कालजयी रचना है जिसे हमेशा देखा जाता रहा है और देखा जाता रहेगा। इसे नयी पीढ़ी को देखने के लिए भी प्रसारित करने की आवश्यकता बनी रहती है।
Ramayan TV Serial

error: Content is protected !!