December 23, 2024

Qualities of a TV news anchor plays an important role in popularity of a TV news channel. This article describers necessary qualities of TV news anchor

Famous TV anchor- Sweta Singh . Courtesy Aj Tak

.

टीवी समाचार एंकरों में आवश्यक गुण Qualities of TV news anchor
आप सभी टीवी समाचार कार्यक्रम अवश्य देखते हैं। समाचारों को न्यूज एंकर प्रस्तुत करते है। टेलीविजन समाचार चैनल को लोकप्रिय बनाने में समाचार एंकरों को अपनी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि वे समाचार एंकरिंग के कार्य को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते है तो फिर समाचार चैनल की लोकप्रियता काफी बढ़ जाती है। इसके लिए एंकर में कई प्रकार के गुणों का होना आवश्यक होता है। इसी के बल पर वे एक प्रभावी प्रस्तुति करते है। यहाॅ पर आगे एक समाचार एंकर में जरूरी गुणों के बारे में चर्चा की गयी है।

विभिन्न विषयों की जानकारी

इसे भी पढ़ें TV News Anchor टीवी न्यूज़ एंकर के कार्य

एक समाचार एंकर में विभिन्न प्रकार के समसामयिक विषयों और उसके पृष्ठभूमि के बारे में बहुत अच्छी जानकारी का होना अति आवश्यक है इसी के बल पर वह किसी भी विषय पर बहुत अच्छे तरीके से बातों को लोगों के समक्ष रख सकता है अतः उसे सतत विभिन्न प्रकार के विषयों के बारे में आवश्यकतानुसार अध्ययन करने से लेकर के शोध करने और लोगों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता होती है ।


प्रभावी ढंग से बोलना

Video editing – Basic principles
टीवी समाचार एंकरों में प्रभावी एंग से बोलने का गुण होना आवश्यक है। दैनिक समाचार देने और आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार आयोजित करने में मदद करने के लिए प्रभावी ढंग से बोलने की कुशलता की बड़ी भूमिका होती है। वे इनका उपयोग किसी कार्यक्रम के दौरान समस्या आने पर भी अपने दर्शकों से सहज ढंग से बातचीत करने के लिए करते हैं।

साक्षात्कार कुशलता

समाचार की दुनिया में विविध प्रकार की घटनाएं होती रहती है। इन घटनाओं के बारे में विभिन्न बातों कीं जानकारी पाने के लिए टीवी समाचार एंकर विभिन्न प्रकार के लोगों का साक्षात्कार लेते हैं। इसमें विविध समाचार स्रोत, कार्यक्रम के लिए आमंत्रित व्यक्ति और उनके द्वारा रिपोर्ट किये जाने वाले समाचार से जुड़े या प्रभावित व्यक्ति शामिल हैं। एक एंकर में साक्षात्कार करने की कुशलता उनको साक्षात्कार करने वाले लोगों के साथ प्रभावी ढंग से बातचीत करने में मदद करती है। इससे वे एक अच्छी स्टोरी या समाचार देने के लिए आवश्यक जानकारी एकत्र करने में सफल होते हैं।

व्यावहारिक कुशलता

टीवी समाचार एंकर में अपने दर्शकों के साथ एक प्रभावी संबंध बनाने की व्यवहार कुशलता होनी चाहिए। इससे उनके दर्शक उस चैनल एवं व्यक्ति से लगाव एवं जुड़ाव महसूस करते है। वे इन कार्यक्रमों को देखना पसंद करते हैं। इसके लिए टीवी समाचार एंकर दूसरे उपाय भी अपनाते है। वे विविध प्रकार के सामाजिक आयोजनों में शामिल होते हैं। वे स्वयं विविध समूहों में सक्रिय होकर अपने समुदाय के साथ मजबूत संबंध बनाते हैं। इससे उनकी लोगों के बीच अपने चैनल या नेटवर्क के चेहरे के रूप में एक अनुकूल सार्वजनिक छवि बनाए रखने में मदद मिलती है।


आत्मविश्वास

एक टीवी समाचार एंकर की सफलता में एक कारक आत्मविश्वास भी है। समाचारों को प्रस्तुत करने और आवश्यकतानुसार अपनी राय साझा करने के दौरान उचित संयम बनाए रखने की आवश्यकता होती है। आत्मविश्वास होने पर टीवी समाचार एंकर कैमरे के सामने सब कार्यों को सही ढंग से पूरा करने में सहज महसूस करता है। वे बातों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर पाते हैं और इससे उनकी बातें विश्वसनीय लगती है।


निष्पक्षता का गुण

टीवी समाचार एंकर को विभिन्न प्रकार के विषयों के बारे में जानकारी प्रस्तुत करनी रहती है। इन सब विषय के सन्दर्भ में उन्हे अपनी व्यक्तिगत राय या पूर्वाग्रह को समाचार में शामिल नही करना चाहिए। उन्हे अपने संदेश को किसी खास ढंग से प्रस्तुत करने के लिए तथ्यों और सबूतों पर भरोसा करना चाहिए, जो वे रिपोर्ट करते हैं। अपने समाचार में हर प्रकार से संतुलन बनाए रखना चाहिए


टीम में कार्य करने की क्षमता –

एक एंकर टीवी चैनल पर टीम में रह करके अच्छी तरह से काम करने की क्षमता होनी चाहिए। यह टीवी समाचार एंकरों के लिए एक आवश्यक कुशलता है । उन्हें दैनिक कार्यक्रमों को विकसित करने और वितरित करने के लिए सह-एंकरों, समाचार स्रोतों और अन्य न्यूजरूम कर्मचारियों के साथ मिल करके अच्छी तरह से काम करने की आवश्यकता होती है।


सहनशीलता

एक टीवी न्यूज रूम का परिवेश बहुत ही गतिशील होता है । कभी-कभी लंबे और अप्रत्याशित तौर पर काम के घंटों की आवश्यकता होती है। मजबूत शारीरिक सहनशक्ति से एंकरों को अपनी शिफ्ट के दौरान ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने में मदद मिलती है। उनके पास एक मजबूत मानसिक और भावनात्मक सहनशक्ति भी होनी चाहिए ।

सोशल मीडिया के उपयोग की कुशलता qualities of TV news anchor


टीवी न्यूज एंकर को अपने दर्शकों के साथ मजबूत संबंध बनाने और उनके साथ लगातार जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सही प्रकार से उपयोग करना रहता हैं। सोशल मीडिया उन्हें अपने दर्शकों को समाचार के बारे में अतिरिक्त जानकारी या संसाधनों के लिंक प्रदान करने में मदद करता है। इससे उन्हे विभिन्न प्रकार के लाइव इवेंट को कवर करने, उनके द्वारा अपने टेलीविजन कार्यक्रम में कवर की गई घटनाओं के वर्तमान अपडेट और अपने समाचार चैनल या नेटवर्क को बढ़ावा देने की सुविधा मिलती है।


समय प्रबंधन की कुशलता


समाचार चैनलोे और नेटवर्को के पास प्रत्येक कार्यक्रम के लिए एक निश्चित समय आवंटित होता है। इसमें उनके कार्यक्रमों को पूर्ण होना चाहिए। इसका मतलब यह है कि टीवी समाचार एंकरों को प्रत्येक विषय पर व्यतीत किए जाने वाले समय को सावधानीपूर्वक प्रबंधित करना चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे अपने कार्यक्रम की समय सीमा के भीतर कर सकेगें। लाइव प्रसारण के दौरान उन्हें अपने कार्यक्रम में ब्रेकिंग न्यूज या नई बातों को जोड़ने की आवश्यकता होने पर उन्हें अपने पूर्व-निर्धारित समय-सीमा को जल्दी से समायोजित करने में सक्षम होना चाहिए।


त्वरित निर्णय लेने का कुशलता


समाचार टीवी चैनल में विविध प्रकार की स्थितियां आती रहती है। ऐसी स्थिति में बहत ही त्वरित निर्णय लेने की आवश्यकता होती है। टीवी समाचार एंकर अपनी समाचार के लिए शोध करते हैं और स्क्रिप्ट लिखते हैं। समाचार निर्देशक और निर्माता उन्हें संक्षिप्त प्रसारण ब्रेक के दौरान या उनके प्रसारण के दौरान ब्रेकिंग न्यूज/ स्टोरी या नए घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते है। त्वरित निर्णय लेने का कौशल समाचार एंकरों को इस जानकारी का उपयोग करके घटनाओं के विश्लेषण करने में मदद मिलती हैं । इससे वे यह तय करते हैं कि कौन सी जानकारी प्रासंगिक है और साथ ही इसे अपने दर्शकों तक पहुंचाने का कौन सा सबसे अच्छा तरीका है।


तकनीकी कुशलता qualities of TV news anchor


एक समाचार एंकर में तकनीकी कुशलता का होना अति आवश्यक है। प्रौद्योगिकी कुशलता टीवी समाचार एंकरों को अनुसंधान करने और अपनी समाचार लिखने और अपनी सोशल मीडिया उपस्थिति बनाने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करने में सहायता करते हैं। ये कुशलता एंकरों को विविध प्रसारण उपकरणों और वीडियो संपादन उपकरण एवं सॉफ्टवेयर का उपयोग करने में भी मदद करते हैं।


उक्त वर्णित गुणों के अतिरिक्त टीवी न्यूज़ एंकर में स्थिति के अनुसार अन्य प्रकार गुण योग्यता क्षमता का होना भी आवश्यक रहता है । इस प्रकार समाचार एंकर में उक्त वर्णित गुण के होने पर वह अपने कार्यो को प्रभावी ढंग से कर सकता है।

qualities of TV news anchor

https://ceoreviewmagazine.com/top-10-india/top-10-news-anchors-in-india/

error: Content is protected !!