December 23, 2024

TV News Anchor टीवी न्यूज एंकर

Anjana Om Kashyap is an experienced female TV News Anchor in India 

TV News Anchor plays a very important role in news presentation. This article discusses the duties of a TV news anchor
टीवी न्यूज एंकर वर्तमान घटनाओं और ब्रेकिंग न्यूज को समाचार टीवी चैनल एवं ऐसे अन्य माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं। टीवी न्यूज एंकर बनना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण और काफी मेहनत की आवश्यकता होती है। यदि आप में लोगों से संवाद करने की कुशलता है और समसामयिक घटनाओं पर चर्चा करने का शौक हैं, तो फिर यह आपके लिए एक बहुत अच्छा कैरियर है। यहाॅं आगे टीवी एंकर बनने के सन्दर्भ में कई महत्वपूर्ण पक्षों के बारे में चर्चा की गयी है। इससे आप को इस कैरियर के अंतर्गत कार्यों बारे में जानने समझने में मदद मिलेगी।


टीवी न्यूज एंकर क्या होते हैं – What is TV news anchor

एक टीवी समाचार एंकर वास्तव में एक पत्रकार ही होता है जो एक टेलीविजन नेटवर्क या ऐसे किसी माध्यम के लिए स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर शोधपूर्वक जानकारी एकत्र करता है और फिर उसे आम जन तक रिपोर्ट करता है। इस प्रकार की रिपोर्टिंग में समाचार के रूप में पहले से रिकॉर्ड किए गए फुटेज और ब्रेकिंग न्यूज के लाइव प्रसारण शामिल हो सकते हैं। TV news बदल गया टीवी माध्यम पर समाचारों के प्रस्तुति का अंदाज

टीवी एंकर कई प्रकार के हो सकते हैं। कुछ टीवी समाचार एंकर किसी खास विषय को प्रस्तुत करते हैं। ऐसे समाचार एंकर की अपने विषय पर विशेषज्ञता होती है । वही पर, कुछ ऐसे टीवी समाचार एंकर होते है जो कि विभिन्न विषयों को कवर करते हैं। यह एंकर आवश्यकतानुसार विभिन्न विषयों के बारे में अध्ययन शोध करके उसकी जानकारी प्राप्त करते हैं । वर्तमान में हम विभिन्न समाचार टीवी चैनलों पर विभिन्न तरह के एंकरों को विविध टीवी चैनलों पर समाचार प्रस्तुत करते हुए देखते हैं।

एक टीवी न्यूज एंकर का कार्य The functions of a TV news anchor

https://beonair.com/things-i-wish-i-knew-before-i-became-a-tv-news-reporter

टीवी न्यूज एंकर को कई प्रकार के कार्य करने होते है। उसका कार्य काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह किस चैनल में कार्य कर रहा है। उसकी कार्य, उद्देश्य एवं प्रशासनिक व्यवस्था क्या है। इस प्रकार उसका कार्य और जिम्मेदारियां चैनल की भौगोलिक स्थिति, उसके ऑडियंस उनके अनुभव के स्तर और उनके द्वारा काम करने वाले नेटवर्क या स्टेशन के आकार के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकते हैं। एंकर की अपनी वरिष्ठता के आधार पर भी कार्य की जिम्मेदारियाॅं दी जाती है। लेकिन कुछ कार्य तो सभी टीवी समाचार एंकर TV News anchor को करना रहता है। सामान्यतौर पर एक समाचार एंकर को टीवी चैनल में निम्न कार्य करने रहते हैं।

इसे भी पढ़ें AI Anchor टीवी पर पहली एआई एंकर

-जिस किसी भी प्रकार के विषय को कवर किया जाना है, उन पर आवश्यक शोध करना और समाचार लिखना।
-विविध समाचार विवरण के तथ्यों की जाँच करना जिससे कि सुनिश्चित हो कि जो जानकारी दिये जा रहे हैं, वे सही है।
– समाचार निदेशक, पत्रकारों, संवाददाताओं और अन्य कर्मचारियों के साथ दैनिक समाचार ब्रीफिंग में भाग लेना।
– स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रेकिंग न्यूज देना और वर्तमान घटनाओं के बारे में जनता को सूचित करना

– पूर्व-लिखित समाचारों को टेलीप्रॉम्प्टर या स्क्रिप्ट की मदद से प्रभावी ढंग से पढ़ कर प्रस्तुत करना।
– किसी घटना आदि के बारे में विशिष्ट जानकारी रखने वाले लोगों का आवश्यकतानुसार साक्षात्कार करना ।

– वे रिपोर्टर जो कि क्षेत्र में रिपोर्टिंग का कार्य करते हैं, उनसे संवाद करके जानकारी या रिपोर्ट प्राप्त करना ।
– समाचार के किसी खास भाग के लिए पहले से रिकॉर्ड की गई स्टोरी पेश करना और विशेषज्ञ से बात करना।

– किसी विषय पर आयोजित डिबेट आदि कार्यक्रम को संचालित करना।
– किसी भी प्रकार की नई जानकारी आने पर पूर्व दिये गये समाचार को अपडेट प्रदान करना।
– संबंध बनाने और अपने दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सही प्रकार से उपयोग करना।
– समाचार निर्देशकों को समाचार के विचार देना और समाचार कार्यक्रम निर्माताओं को कार्यक्रम की संरचना बनाने में मदद करना।
-कार्यक्रमों के प्रसारण के दौरान दर्शकों के साथ एक मित्रवत, शांत और पेशेवर ढंग से सम्बन्ध बनाए रखना।
-चैनल पर इस ढंग से अपनी उपस्थिति बनाए रखना जो उचित रूप से उनके नेटवर्क या स्टेशन का प्रतिनिधित्व करता हो।
-उक्त कार्यो को करने के सन्दर्भ में उत्पन्न किसी भी प्रकार के आपात्काल से निपटना।
-अन्य वे सभी कार्य करना जो कि किसी चैनल में समाचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक होता है।

इस प्रकार से हम देखते हैं कि समाचार चैनल में विविध प्रकार के कार्य करने की आवश्यकता होती है। अतः एक एंकर को इसे सही प्रकार से करने के लिए जरूरी गुणों का अपने अन्दर समाहित करने का प्रयास करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें Video editing – Basic principles

error: Content is protected !!