December 23, 2024

Exposure Triangle एक्सपोजर ट्रिएंगिल Exposure triangle include light controlling factors in camera. This article discusses various aspects of exposure triangle.


एक्सपोजर ट्रिएंगल फोटोग्राफी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद है। हम जानते है कि फोटोग्राफी में प्रकाश का नियंत्रंण कैमरे के अचर्पर, शटर स्पीड एवं आइसों द्वारा होता है। फोटोग्राफी में इन्हे ही हम एक्सपोजर त्रिएंगिल या फिर एक्सपोजर त्रिकोण के नाम से जानते है। इस प्रकार एक्सपोजर त्रिकोण फोटोग्राफी में शटर गति, आईएसओ और एपर्चर के बीच संबंध बताता है। कैमरा द्वारा जिस किसी भी दृश्य की शूटिंग कर रहे होते हैं, इसमें फिल्म की शूटिंग या अन्य प्रकार से शूटिंग की जा रही हो, ये तीनों कारक ही हर एक्सपोजर के केंद्र में होते हैं।

इसे भी पढ़ें Aperture

फोटोग्राफी में एक्सपोजर त्रिकोण को सही प्रकार से जानना एवं समझना आवश्यक है। जब कोई व्यक्ति फोटोग्राफी करता है, तो एक्सपोजर त्रिकोण का उचित प्रकार से उपयोग के माध्यम से ही सही फोटोग्राफी करने में मदद मिलती है। इससे इस बात को निर्धारित करने में मदद करती है कि कोई तस्वीर लेने पर वह कैसी दिखेगी। डिजिटल फोटोग्राफी के लिए एपर्चर, शटर स्पीड और आईएसओ साथ साथ कैसे काम करते हैं, इसकी सही जानकारी एवं उपयोग व्यक्ति को एक बहुत ही कुशल फोटोग्राफर बना देगा।

इसे भी पढ़ें Shutter Speed

यहाॅं पर कैमरे के अपर्चर से हो करके प्रकाश कैमरा लेंस में प्रवेश करता है और सेंसर तक पहुॅंचता है। यह आकार कितना छोटा या बड़ा होता है, उसके आधार पर कैमरे में जाने वाली प्रकाष की मात्रा निर्धारित होती है। इसी प्रकार से कैमरे का शटर स्पीड इस बात का निर्धारण करता है कि कितनी देर तक प्रकाष कैमरे में प्रवेष करता है। शटर स्पीड के कम या अधिक होने पर उसी के अनुसार प्रकाष की मात्रा कैमरे में प्रवेश करती है। इसी प्रकार से आइसो भी प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है किन्तु यह कैमरे की आन्तरिक व्यवस्था होती है।

इसलिए फोटोग्राफी में अपनी इच्छानुसार की फोटो बनाने के लिए यह आवश्यक है कि प्रकाश नियंत्रक के इन तीनों कारकों के बारे में सही जानकारी रखे और उसके उपयोग करने की कुषलता विकसित करे। एपर्चर, शटर स्पीड और आइएसओ के उचित ढंग से किया गया समन्वय प्रकाश को सही प्रकार से एक्पोज करता है। अन्य अध्याय में इन तीनों के बारे में जानकारी दी गयी है।

इसे भी पढ़ेंISO in Camera डिजिटल कैमरा में आइसो

error: Content is protected !!