January 3, 2025

     Citizen journalism has become very popular form of journalism .This article discusses various aspects about citizen journalism

सिटिजन पत्रकारिता Citizen journalism

             यदि आप को पत्रकारिता का शौक है और पत्रकारिता करने के लिए अवसर ढुढ़ रहे हैं, तो डिजिटल माध्यम ने यह अवसर आप के लिए उपलब्ध कराया है। आप इस लेख को अवश्य पढ़िए और अपने विचार को कमेन्ट बाक्स में दीजिए।

सिटीजन पत्रकारिता पिछले कुछ वर्षों से बहुत ही अधिक चर्चा में है  ।बड़ी संख्या में लोग इस पत्रकारिता में भाग भी ले रहे हैं । इसका स्वरूप लगातार विस्तृत होता चला जा रहा है। इसने समाज में चौथे स्तंभ के रूप में जाने वाले पत्रकारिता के एकाधिकार को न सिर्फ चुनौती दिया है, बल्कि स्वयं उसके बहुत बड़े विकल्प के रूप में खड़ा भी हो गया है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यह अपना एक सुव्यवस्थित स्वरूप लेकर के हम सबके समक्ष आएगा। जिसे हम सिटिजन पत्रकारिता अथवा नागरिक पत्रकारिता के रूप में जानते है वह भिन्न भिन्न देशों में अन्य नामों से भी जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें Importance of Photojournalism

किसे कहते हैं सिटिजन पत्रकारिता What is citizen journalism

         आप इस बात को जानने के प्रति उत्सुक होंगें कि सिटिजन पत्रकारिता किसे कहते हैं। जैसा कि नाम से स्पष्ट है सिटिजन पत्रकारिता के अंतर्गत आम नागरिकों द्वारा पत्रकारिता की जाती है । यह पत्रकारिता मुख्य धारा  की पत्रकारिता से कई मायनों में भिन्न होती है। सिटिजन पत्रकारिता शुरू करने वाले व्यक्ति को कम से कम इस बात की अवश्य जानकारी होनी चाहिए कि पत्रकारिता किसे कहते हैं और यह कैसे किया जाता है।

पत्रकारिता के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के घटनाओं एवं समस्याओं के बारे में सूचना एकत्र करके फिर उसे लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।  सिटिजन पत्रकारिता के अंतर्गत ही विभिन्न प्रकार की घटनाओं एवं मुद्दों के बारे में  अपने विचारों को भी दिया जाता है और इंटरव्यू के माध्यम से दूसरे लोगों के विचारों को भी प्रस्तुत किया जाता है। सिटिजन पत्रकार द्वारा विविध सूचना स्रोतों से जानकारी एकत्र किया जाता है और फिर उसे वाॅछित रूप में प्रस्तुत किया जाता है।

क्या होता है सिटिजन पत्रकारिता का उद्देश्य Objectives of citizen journalism

       जिस प्रकार से मुख्यधारा की पत्रकारिता का उद्देश्य  समाज के हित को ध्यान में रखकर के लोगों को सूचित,  शिक्षित और मनोरंजन करने के साथ.साथ उनका मार्गदर्शन करना एवं लोगों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं को प्रकाश में ले आना होता है, उसी प्रकार से सिटिजन पत्रकारिता का भी मुख्य उद्देश्य लोगों को  सूचित, शिक्षित एवं उनका मार्गदर्शन करना  होता है। इसका एक अन्य उद्देश्य पत्रकारिता के माध्यम से उन समाचारों को विशेष तौर पर  सामने लाना होता है जो कि किसी कारणवश मुख्य धारा की पत्रकारिता में सामने नही आ पाती है। किंतु  सिटिजन पत्रकारिता मुख्यधारा की पत्रकारिता के पूरक और विकल्प के रूप में काम करती है । सामान्य तौर पर समाज में घटित होने वाले सभी पहलुओं के बारे में मुख्य धारा की पत्रकारिता के माध्यमों में समाचार नही दिया जाता है  या बहुत कम दिया जाता है , उसे सिटिजन पत्रकारिता के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया जाता है । इसी प्रकार से वे व्यक्ति जो कि किसी कारणवश मुख्य धारा की पत्रकारिता में कार्य नही कर पाते हैं, किन्तु वे पत्रकारिता का शौक रखते हैं , वे सभी व्यक्ति सिटिजन पत्रकारिता के माध्यम से इसे पूरा कर सकते हैं। इसी के साथ साथ सिटिजन पत्रकारिता मुख्यधारा की पत्रकारिता के विकल्प और सहयोगी दोनों रूप में कार्य कर रही हैं।

सिटिजन पत्रकारिता का महत्व Importance of citizen journalism

इसे भी पढ़ें Radio slogan किसे कहते हैं रेडियो स्लोगन

         वर्तमान में मुख्य धारा के माध्यमों द्वारा की जाने वाली पत्रकारिता के अन्तर्गत समाचारपत्र एवं पत्रिका के अतिरिक्त रेडियोए टीवी माध्यम आते हैं। प्रश्न यह है कि इन सबके होने के बावजूद सिटिजन पत्रकारिता का क्यों उदय हुआ और उसका क्या महत्व है। इस प्रश्न के उत्तर में अनेक कारण दिये जा सकते है। पारंपरिक जनमाध्यमों द्वारा की जाने वाली पत्रकारिता का एक लंबे समय तक सभी जगहों पर अपना एकछत्र साम्राज्य बना हुआ था। इस एकाधिकार के कारण वे अपने ढंग से समाचारों के चयन से ले करके उसकी प्रस्तुति तक में अपना दबदबा बनाये हुए थें। बहुत से देशों में वहाॅं की सरकारो द्वारा भी माध्यमों पर अपना आधिपत्य बनाये रखा जाता रहा है। इस कारण से बहुत सी घटनाओं के समाचार नही दिय जाते हैं। सरकार के खिलाफ किसी प्रकार की समाचार दिया जाना संभव ही नही रहा।

          इस कारण से उन देशों के नागरिक लोग अपने ढंग से समाचार एकत्र करके सोशलमीडिया पर देने लगे। इसी प्रकार से बहुत से मुख्य धारा के समाचारपत्र एवं टीची चैनल भी लोगों से फोटो वीडियो की माॅंग करने लगे क्योकि बहुत से जगहों पर उनके रिपोर्टर नही जा सकते थे या फिर उन पर रोक लगी रहती थी।

         वर्तमान में सूचना तकनीक का लोगों को जिस तरह से उपलब्धता हो गई हैए उस कारण से विभिन्न प्रकार की घटनाओं के बारे में वहां पर उपस्थित लोग तत्काल उसे कैमरे द्वारा रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर और अपने परिचितों के यहां प्रेषित कर देते हैं। ऐसी स्थिति में मुख्यधारा के माध्यमों में जिन घटनाओं के लिए लोग निर्भर रहते थे, अब वह सोशल मीडिया पर तात्कालिक तौर से और विविध ढंग से प्रस्तुत हो जाती है। बहुत से लोग अपने विचार स्वभाव से मिलते जुलते लोगों एवं एक समान समूह के लोगों से मिल करके आपस में विविध प्रकार की घटनाओं के बारे में समाचार देने लगे। सच तो यही है कि मुख्यधारा के माध्यम के बहुत से समाचार सोशल मीडिया द्वारा ही लिए जाते हैं । सोशल मीडिया एक समाचार स्रोत के रूप में कार्य करते हैं। इस माध्यम पर आम लोगों द्वारा पहले ही सूचनाए दे दी जाती हैं। इस प्रकार डिजिटल तकनीक लोगों के लिए एक समाचार स्रोत से ले करके समाचार प्रसारण का माध्यम बन गया है।

सिटिजन पत्रकारिता के सकारात्मक पक्ष

        ऐसी तमाम बातें हैं जिन्हे की सिटिजन पत्रकारिता के सकारात्मक पक्ष के रूप में कहा जा सकता है। इस प्रकार की पत्रकारिता के लिए बहुत बड़ी तैयारी करने की आवश्यकता नहीं होती है और कोई बहुत बड़ा सिस्टम एवं संगठन बनाने की भी आवश्यकता नहीं होती है। डिजिटल तकनीक की मदद से कोई भी व्यक्ति अकेले अथवा कुछ लोगों का समूह बना करके इस ढंग की पत्रकारिता को कर सकता है। यह पत्रकारिता स्थित के अनुसार छोटी अथवा बड़े रूप में किया जा सकता है। इसी प्रकार से किसी एक विषय एवं स्थान केन्द्रित या विस्तृत स्तर पर की जा सकती है।  सिटिजन पत्रकारिता के लिए किसी प्रकार की कोई औपचारिक डिग्री एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता नही होती है। इस कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

              मुख्यधारा की पत्रकारिता में सभी विषयों एवं घटनाओं सब समाचारों को दे पाना संभव नहीं है । सिटिजन पत्रकारिता के अंतर्गत उन विषयों को दिया जा सकता है जो कि मुख्यधारा की पत्रकारिता में नहीं दिए जाते हैं और जिसे लोग अधिक से अधिक देखना सुनना चाहते हैं । वह लोगों के जीवन से जुड़े विषय होते हैं । उनके लिए महत्वपूर्ण होते हैं सिटिजन पत्रकारिता करने में व्यक्ति कहीं अधिक स्वतंत्र हो करके अपना कार्य करता है और उसे अपने विषय से लेकर के प्रस्तुत करने तक में पूरी तरह से  स्वच्छंदता होती है। 

कौन बन सकते हैं सिटिजन पत्रकार  Who can become Citizen journalism

        सिटिजन पत्रकारिता करने के लिए किसी प्रकार की खास गुण योग्यता एवं डिग्री की बाध्यता नहीं है। जैसा कि मुख्य धारा की पत्रकारिता के लिए आवश्यक माना जाता है। जिस किसी भी व्यक्ति में पत्रकारिता का शौक है, वह सिटिजन पत्रकार बन सकता है। वैसे पत्रकारिता करने की इच्छा रखने वाले कोई भी व्यक्ति सिटिजन पत्रकार बन सकता है। किंतु सिटिजन पत्रकारिता करने के लिए यह आवश्यक है कि व्यक्ति पत्रकारिता संबंधी मूल कार्य जैसी घटनाओं का पता लगाना, विविध स्रोतों से सम्पर्क करके उसे जानना, समझना और उसे लिख करके या फिर बोल कर प्रस्तुत करने का गुण रखता हो, इसके साथ ही उसे सूचना जानकारी एकत्र करने के लिए आवश्यकतानुसार अध्ययन करने, शोध करने, लोगों से भेंट मुलाकात करके बात करने  का भी गुण, योग्यता एवं क्षमता होनी चाहिए। सिटिजन पत्रकार बनने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति में तकनीकी गुणों का होना भी आवश्यक है। मोबाइल, लैपटॉप जैसे उपकरणों को सही ढंग से आपरेट करने की क्षमता होनी आवश्यक है। सिटिजन पत्रकार के पास आधुनिक कैमरा, रिकार्डर रखने के साथ साथ उसे आपरेट करने एवं साफ्टवेयर पर सम्पादन करने का भी गुण होना चाहिए।

कैसे शुरू करें सिटिजन पत्रकारिता  

      सिटिजन पत्रकारिता शुरू करने से पहले कई प्रश्न ऐसे हैंए जो कि व्यक्ति के मस्तिष्क में उत्पन्न होते हैं।  उदाहरण के लिए इस पत्रकारिता को कहाॅं से और किस रूप में शुरू करें तथा शुरू करने से पहले क्या.क्या तैयारी करने की आवश्यकता है। ये सभी ऐसे प्रश्न हैंए जिनका उत्तर सिटिजन पत्रकार बनने के इच्छुक व्यक्तियों को अवश्य जानना चाहिए। सिटिजन पत्रकारिता आरम्भ करने के लिए व्यक्ति को एक प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है। आरम्भ में वह सोशल मीडिया के द्वारा भी सिटिजन पत्रकारिता  कर सकता है। फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि जैसे सोशल मीडिया सिटिजन पत्रकारिता के लिए तो है ही, इसी के साथ ही ब्लाॅग एवं वेबसाइट बना करके भी सिटिजन पत्रकारिता की जा सकती है। कोई भी व्यक्ति अपना ब्लाॅग बना करके भी सिटिजन पत्रकारिता आरम्भ कर सकता है।

             अब आइए हम देखते हैं कि  सिटिजन पत्रकारिता कैसे की जा सकती है। पारंपरिक तौर पर लेखन पत्रकारिता का सबसे प्रचलित और लोकप्रिय तरीका रहा है । समाचार पत्रों का उदय सबसे पहले हुआ था और एक पत्रकार लिख कर के ही विभिन्न प्रकार के घटना के बारे में जानकारी देता रहा है। अतः एक व्यक्ति अपनी पत्रकारिता को लेखन के माध्यम से आरम्भ कर सकता है। उसे किसी भी समसामयिक विषय पर समाचार या लेख, विचार  आदि दे सकता है। किंतु वर्तमान में स्मार्टफोन के आ जाने के पश्चात अब सिर्फ लिख करके ही सिटिजन पत्रकारिता करने की कोई  बाध्यता नहीं रह गई है । जो व्यक्ति बोलने में काफी अच्छा है और अच्छी तरीके से अपनी बातों को रखते हैं, उनके लिए लिखने के बजाय बोल कर के ही बातों को कहना कहीं अधिक बेहतर है ।      

सिटिजन पत्रकारिता के विविध स्वरूप Various forms of Citizen journalism

         सिटिजन पत्रकारिता के विविध स्वरूप हैं। यह एक व्यक्ति से लेकर के व्यक्ति समूह द्वारा संचालित की जा सकती है या किसी एक विषय पर केंद्रित होकर की जा सकती है या इसे विविध विषयों को लेकर के की जा सकती है। इसी प्रकार से सिटीजन पत्रकारिता किसी खास भौगोलिक क्षेत्र से लेकर के विविध भौगोलिक क्षेत्रों को समाहित करते हुए की जा सकती है। इस पत्रकारिता का स्वरूप बहुत ही सुव्यवस्थित रूप में भी हो सकता है और वहीं पर यह बहुत ही अनियमित रूप  में भी प्रस्तुत किया जा सकता है। जब इसका स्वरूप बहुत ही सुव्यवस्थित होता है तो उसी के अनुसार इसे देखने देखने सुनने वालों की संख्या भी अधिक होती है। जो व्यक्ति या जो समूह किसी खास विषय क्षेत्र से जुड़ा हुआ होता है , उसके लिए उस विषय को ले करके सिटिजन पत्रकारिता करना अधिक सरल होता है। इस प्रकार शिक्षा,पर्यावरण, विज्ञान, कृषि, व्यापार, खेल आदि विषयों में पत्रकारिता की जा सकती है।

सिटिजन पत्रकारिता के प्लेटफार्म Platforms of Citizen journalism

सिटिजन पत्रकारिता के लिए किसी न किसी प्रकार के प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है। वर्तमान में डिजिटल माध्यम ही सबसे मुख्य एवं उपयोगी माध्यम है। इसमें सोशल मीडिया सबसे प्रमुख है। वर्तमान में विभिन्न प्रकार के जो सोशल मीडिया लोगों को आसानी से उपलब्ध है। सामान्यतौर पर  उस पर सृजन पत्रकारिता का कार्य किया जा रहा है । फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर लोग विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करते हैं । इन सभी माध्यमों पर समाचारों को विविध ढंग से प्रस्तुत किया जाना संभव है। इसी प्रकार से अपना ब्लाॅग बना करके भी व्यक्तिगत् स्तर से या सामूहिक तौर पर मिल करके पत्रकारिता की जा सकता है। वहीं पर अपना वेब साइट बना करके भी सिटिजन पत्रकारिता की जा सकती है।

 लेखन के माध्यम से सिटिजन पत्रकारिता

           जब कोई व्यक्ति लिख करके सिटिजन पत्रकारिता करना चाह रहा है तो उसके लिए विभिन्न प्रकार के ऊपर बताये गये प्लेटफार्म उपलब्ध है। इन माध्यमों पर वह लेखन कार्य कर सकता है। डिजिटल तकनीक के आ जाने के पश्चात डिजिटल माध्यम पर वेबसाइटए सोशल मीडियाए ब्लॉग बना करके पर लेखन के माध्यम से  सिटिजन पत्रकारिता किया जा सकता है । जिस प्रकार से समाचार पत्रों में समाचार पत्र संपादकीय इंटरव्यू  आदि ले करके सिटिजन पत्रकारिता की जाती हैए उसी प्रकार से सिटिजन पत्रकारिता के अंतर्गत भी कोई भी व्यक्ति समाचारए लेखए विचारए संपादकीय एवं इंटरव्यू  आदि प्रस्तुत कर सकता है । सिटिजन पत्रकारिता का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि जो व्यक्ति जिस क्षेत्र से संबंधित है वह उस क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए सिटिजन पत्रकारिता भी कर सकता है

ब्राॅडॅकास्टिंग के माध्यम से सिटिजन पत्रकारिता Citizen journalism through broadcasting

 वर्तमान में डिजिटल टेक्नोलॉजी  का इस्तेमाल करके ब्रॉडकास्टिंग प्रैक्टिकल पत्रकारिता करना बहुत ही आसान हो गया है बहुत बड़ी संख्या में पत्रकार मुख्य धारा की पत्रकारिता को छोड़ कर के सिटिजन पत्रकारिता कर रहे हैं और इसके अंतर्गत वे ऑडियो एवं वीडियो बना करके  सिटिजन पत्रकारिता कर रहे हैं। यह विविध प्रकार से किया जा सकता है। किसी भी विषय पर सूचना एकत्र करके उसे एक सामान्य समाचारए विश्लेषणात्मक समाचारए व्याख्यात्मक समाचारए वर्णनात्मक समाचार के रूप में प्रस्तुत किया जाना संभव हो गया है। वह पत्रकार जो कि विभिन्न समाचार स्रोतों से अच्छी प्रकार से संपर्क कर सकते हैंए वह उन जगहों से जानकारी प्राप्त करके श्रोताओं को सीधे संबोधित करते हुए अपने समाचारों को विचारों को प्रस्तुत करते हैं इसी प्रकार के अन्य विषयों पर भी केन्द्रित पत्रकारिता की जा सकती है। इसमें व्यापारए विज्ञानए पर्यावरणए कृषिए रक्षा आदि विषयों पर केन्द्रित पत्रकारिता की जा सकती है। इस पर बहुत ही रोचक ढंग के वीडियो बनाया जा सकता है।

फोटो एवं सिटिजन पत्रकारिता Photo and Citizen journalism

          वर्तमान में स्मार्टफोन की उपलब्धता के कारण से किसी भी घटना स्थल की फोटो लेना बहुत ही आसान हो गया है। यदि ऐसे फोटो का किसी भी प्रकार से एवं किसी भी रूप में समाचार की दृष्टि से महत्व है, तो फिर ऐसे फोटो का उपयोग समाचार की रूप में किया जाना संभव है। विभिन्न स्थानों पर समय.समय पर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होते रहते हैं। कई बार तो जब दुर्घटनाएं होती  हैं, तो उन जगहो पर पत्रकार उपलब्ध नहीं रहते हैं या वे नही पहुॅंच पाते हैं। किंतु आम व्यक्ति द्वारा दिए गए फोटो समाचार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं।

सिटिजन पत्रकारिता में ध्यान रखने योग्य बातें Points to consider in Citizen journalism

           सिटिजन पत्रकारिता करने के लिए भले ही किसी खास प्रकार की योग्यता की आवश्यकता न हो , किंतु सिटिजन पत्रकारिता के दौरान कई बातों को ध्यान में रखने की आवश्यकता होती है।  सिटिजन पत्रकारिता के अंतर्गत इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि कहीं पर भी ऐसी बातें न दी की जाए जो कि प्रेस कानूनों के उल्लंघन करते हुए प्रस्तुत की गई हो । कई प्रेस कानून ऐसे बनाये गये है जो कि कुछ खास प्रकार के अभिव्यक्ति को नियंत्रित करते हैं। इस क्रम में न्यायालय की अवमानना कानून, मानहानि कानून, सरकारी गोपनीयता कानून,  कॉपीराइट कानून एवं इस प्रकार के अन्य प्रेस कानूनों की व्यक्ति को न केवल जानकारी होनी चाहिए बल्कि इसका उन्हें पालन करना भी आवश्यक है । यदि किसी भी प्रकार की कोई ऐसी अभिव्यक्ति की जा रही है जिससे कि इन कानूनों का  पालन नहीं किया जा रहा है तो  फिर संबंधित व्यक्ति पर इन कानूनों के उल्लंघन का आरोप लग सकता है। सिटिजन पत्रकारिता करने के लिए भी आवश्यक है कि सिटिजन पत्रकार  विभिन्न प्रकार के आचार संहिता का पालन करते रहे और पत्रकारिता के कानूनों का पालन करें एवं भाषा से लेकर के उसकी प्रस्तुति और विषय चयन आदि सभी संदर्भों में हर प्रकार से सावधानी अपनाई जाए । 

निष्कर्ष . सिटिजन पत्रकारिता के माध्यम से आम व्यक्ति को पत्रकारिता करने का वह अवसर उपलब्ध हो गया है जिसे पाना कभी न केवल कठिन वरन् असंभव माना जाता रहा है। आज कोई भी व्यक्ति किसी भी स्तर पर एवं किसी भी रूप में इसे आरम्भ कर सकता है। जो भी व्यक्ति वास्तव में पत्रकारिता में रूचि रखता है, अब वह सिटिजन पत्रकारिता के माध्यम से यह कार्य कर सकता है। 

error: Content is protected !!