December 23, 2024

Buttons in camera play an important role in photography. This article explains the function of various buttons in a digital camera. Buttons in camera

कैमरें के विविध भाग Different parts in camera
वर्तमान में विविध माडल में कैमरे उपलब्ध है। इन एवं बाह्य विशेषताएं होती है।
1- आन आफ स्वीच – कैमरे को आन आफ किया जा सकता है।
2- शटर बटन -इसे दबाने से कैमरें का शटर पूर्व निर्धारित तक खुलता है जिससे कि सेंसर पर फोटो लिया जाता है।
3- एफ इलूमिनेटर- यह एक लैम्प बटन होता है जिससे प्रकाश उत्पन्न होता है
4- माइक्रोफोन – कैमरा माइक्रोफोन द्वारा ध्वनि रिकार्ड किया जा सकता है।
5 – फ्लैश – यह फ्लैश का कार्य करता है। इससे फोटो ली जाने वाली वस्तु पर प्रकाश पड़ता है। इसका इस्तेमाल कम प्रकाशके होने पर किया जाता है।
6-हुक – इसकी मदद से कैमरे में बेल्ट लगाते है जिससे कि उसे एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से लाया ले जाया जा सके।

Shutter Speed
7- लेंस रीलीज बटन – इस बटन को दबा करके कैमरें से लेंस का अलग करते है। इस प्रकार दोनों भाग अलग हो जाते है।
8 -लेंस – यह वस्तु से आने वाले प्रकाश को सेंसर पर केंद्रित करता है ,जिससे कि इमेज बनता है । कैमरा में विविध प्रकार के लेंस लगे होते है।
9- माउंट – इस पर कैमरा लेंस माउंट करते है।
10 इमैज – इस पर लेंस से होते हुए प्रकाश वस्तु का इमैज बनता है।
11- लेंस कन्टैक्ट – इस प्वाइंट पर लेंस को कैमरें से कनेक्ट करते है।
12- एलसीडी स्क्रीन – माध्यम से कैमरा द्वारा किसी वस्तु की ली जाने वाली फोटो को देखते है जिससे कि उसे सही प्रकार से लिया जा सके।
13- एक्सेस लैम्प ।
14- फ्लैश पाॅप अप बटन – इस बटन कों दबा करके कैमरें का फ्लैशकरते हैं।
15- डायोप्टर एडजस्टमेन्ट -इसकी मदद से लेंस के डायोप्टर को सेट करते है।
16 -माड डायल डवकम कपंस इसकी मदद से किसी स्थिति में रख करके फोटो लिया जाता है।
18- मेमोरी कार्ड टर्मिनल कवर – इससे मेमोरी कार्ड को कवर करते है।

इसे भी पढ़ें camera mode
19- चार्ज लैम्प- -चार्जिंग के दौरान यह जलता है।
20- प्ले बैक बटन -इस बटन की मदद से कैमरा द्वारा लिये गये फोटो को देखा जा सकता है।
21- व्यू फाइंडर – -जब कैमरें के एलसीडी का इस्तेमाल नही किया जाता उस समय इसका इस्तेमाल किया जाता है।
22- मूवी बटन -इसकी मदद से कैमरे से वीडियो रिकार्डंग की जा सकती है। इसे अबा करके फिर इसे बन्द भी कर सकते है।
23- साफ्ट की ए। -कैमरें स्क्रीन के उपर दाॅये बने विविध फंक्षन को उपयोग करने के लिए इसें दबाया जाता है।
24- साफ्ट की बी- कैमरें स्क्रीन के नीचे दाॅये के फंक्षन को उपयोग करने के लिए इसें दबाया जाता है।
25- साफ्ट की सी-कैमरें स्क्रीन के बीच के फंक्षन को उपयोग करने के लिए इसें दबाया जाता है।
26- कन्ट्रोल ह्वील -इसकी मदद से कैमरें के विविध फंक्षन इस्तेमाल किया जाता है।
27- आटोलाॅक एक्सेसरी
28 – हुक -कैमरा लेंस को सेट करने के लिए यह एक एक मार्क का कार्य करता है।
29- जूमिंग रिंर्ग – इसकी मदद से कैमरें को जूम इन एवं जूम आउट करते है।
30-फोकल लेंथ इंडेक्स – कैमरें को विविध फोकस पर रखते है।
31- मेमोरी कार्ड इन्सर्सन स्लाट – इसमें मेमारी कार्ड लगाते है।
32- माउंटिंग इंडैक्स कैमरा के बेस या आधार पर बने होते है।
33 – कनेक्षन प्लेट कवर – इसका इस्तेमाल एसी एडाप्टर हेतु किया जाता है।
34- स्पीकर– कैमरें द्वारा रिकार्ड की गयी ध्वनि जा सकता है।
35-बैटरी कवर –इसकी मदद से बैटरी को कवर करते है।
36 बैटरी कम्पार्टमेंन्ट – इस कम्पार्टमेंन्ट में कैमरे की बैटरी को रखा जाता है।
37-लाक लीवर — इसकी मदद से बैटरी को अपनी जगह पर फिक्स करके स्थिर करते है।
38-ट्राइपाॅड साकेट होल – इससे ट्राइपोड पर कैमरे को स्थिरपूर्वक रखते है।

इसे भी पढ़ें Aperture

error: Content is protected !!