December 23, 2024

Music effect in radio prgramme plays an important role in determining the effect of radio programme. This article discusses various aspects of radio music effect.

Sound effect

 Music effect in radio programme कार्यक्रम मेंसंगीत  
    रेडियो कार्यक्रमों में संगीत का उपयोग एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में संगीत का उपयोग कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है। वैसे तो गीत संगीत स्वयं अपने आप में एक अलग प्रकार का कार्यक्रम ही है। किन्तु रेडियो के विभिन्न कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने में यह विभिन्न प्रकार से अपनी भूमिका निभाता है। माध्यम की लोकप्रियता को बढ़ाने बनाए रखने में रेडियो संगीत बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आगे यहाॅं पर रेडियो के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में संगीत के इस्तेमाल के बारे में चर्चा की गयी है। संगीत का रेडियो कार्यक्रमों में ध्वनि प्रभाव के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जब हम यह ध्वनि इस्तेमाल करते है तो फिर कार्यक्रम की प्रस्तुति में प्रभाव बढ़ जाता है और उसमें रोचकता उत्पन्न हो जाती है। 

ध्वनि संगीत अपने आप में विभिन्न प्रकार के संदेश तो देता ही है। यह ध्वनि प्रभाव का इस्तेमाल भी कई तरीके से होता है। यह बातों के बीच में प्रस्तुत करने पर एक ताजगी ला देता है। जब कोई कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है तो उस कार्यक्रम में संगीत का इस्तेमाल कार्यक्रम को आरंभ करने और समापन के लिए किया जाता है। यह उसके लिए ओपनिंग एवं क्लोजिंग संगीत ध्वनि प्रभाव का कार्य करता है। यह उस कार्यक्रम के आरम्भ एवं समापन का परिचायक बन जाता है।

Radio drama
ध्वनि प्रभाव का इस्तेमाल रेडियो एवं अन्य कार्यक्रमों के अंतर्गत शामिल विषय परिवर्तन के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है । उदाहरण के लिए यदि कोई कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है उसमें वार्ता, इन्टरव्यू, कहानी कविता आदि इसी प्रकार से जब कोई भी सामग्री प्रस्तुत की जा रही है तो उन्हे एक एक करके प्रस्तुत करने के बीच बीच में संगीत ध्वनि डालते है। इससे श्रोता यह समझ जाते है कि विषय एवं कार्यक्रम को बदल दिया गया है।

Music effect in background of programme


संगीत कार्यक्रम के बैकग्राउंड में सतत् प्रस्तुत किया जाता है। किसी भी कार्यक्रम के पृष्ठभूमि संगीत कार्यक्रम में फिलर के रूप में उपयोग किया जाता है रेडियो जैसे माध्यम पर तो इसकी विशेष है महत्त्व होता है, किंतु अन्य सभी कार्यक्रमों में भी इसका बहुत ही अच्छे रूप में इस्तेमाल किया जाता है। उसका जो भाव होता है उसके अनुसार उसमें शामिल संगीत षामिल करके उसको प्रस्तुत किया जाता है।


संगीत घटनाओं के तीव्रता का भी एहसास कराता है । इसके माध्यम से हम किसी घटना को जो सहज सामान्य से लेकर के गहराई के साथ अनुभूति महसूस कराते हैं। किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में घटनाओं को पूरक के रूप में भी इसका इस्तेमाल इस्तेमाल किया जाता है। कार्यक्रम में संगीत स्वयं स्वतंत्र रूप से प्रस्तुत किया जाता है।

Proper use of music effect in radio programme
कार्यक्रम के भाव एवं स्वरूप को ध्यान में रख करके यह आवश्यक है कि उसी के अनुसार संगीत प्रभाव को प्रस्तत किया जाये। तभी यह अपने उद्देष्य में सफल रहता है। इसी के साथ यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि संगीत ध्वनि प्रभाव की अपनी मौलिकता भी होनी चाहिए। यह पूर्व में किसी कार्यक्रम में शामिल किये गये संगीत प्रभाव से नही होना चाहिए। अन्यथा श्रोता उसे पहले वाले कार्यक्रम से ही इसे जोड़ करके देखने एवं सुनने लगते हैं। इसकी अवधि छोटी होतनी चाहिए। अन्यथा श्रोताओं का ध्यान इसी पर अधिक जा सकता है। इसमें स्पष्टता होनी चाहिए।
इस प्रकार से संगीत रेडियो कार्यक्रम में अपने ढंग से एक बहुत ही महत्वपूर्ण तत्व के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

error: Content is protected !!