December 23, 2024

Radio report is a nonfictional progrmme which is normally based on any some event or some process going on in society . It is a report about some event .This article throw light on various aspects of it.

रेडियो रिपोर्ट Radio report

Radio magazine
आज के इस लेक्चर में हम रेडियो के एक कार्यक्रम रेडियो रिपोर्ट के बारे में जानकारी देंगे । इसके अंतर्गत है यह स्पष्ट करने का प्रयास करेंगे कि रेडियो रिपोर्ट किसे कहते हैं । इसका क्या महत्व है और इस प्रकार की रिपोर्ट को कैसे तैयार किया जाता है।

रेडियो रिपोर्ट रेडियो का एक समाचार आधारित कार्यक्रम है। इस प्रकार से यह एक नान फिक्शनल कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत किसी प्रकार के घटना, कार्यक्रम, आयोजन के बारे में आडियों फार्म में रिपोर्ट तैयार की जाती है जिससे कि इसे लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। इस प्रकार का रिपोर्ट घटना के होने के दौरान अथवा हो जाने के पश्चात भी तैयार किये जा सकते है। इसे पूरी तरीके से ऑडियो फार्म में प्रस्तुत किया जाता है। इसके प्रस्तुत करने का तरीका इस प्रकार से रोचक ढंग का रोचक होता है जिससे कि लोग उसे ध्यान से सुन सके।

Radio Documentary Programme रेडियो डॉक्यूमेंट्री कार्यक्रम
रेडियो रिपोर्ट रेडियो समाचार का एक विशिष्ट प्रकार कहा जा सकता है जिसमें कि किसी एक या एक से अधिक घटनाओं के बारे में बहुत संक्षेप में समाचार देने के जगह पर उसे विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया जाता है और इससे हम संपूर्ण घटना की एक छोटी झलक के रूप में प्रस्तुत करते हैं । वहीं पर समाचार में विभिन्न घटनाओं की रिपोर्ट को छोटे छोटे रूप में भी प्रस्तुत किया जाता है।

Importance of radio report


रेडियो कार्यक्रमों की दुनिया में रेडियो रिपोर्ट कार्यक्रम के अपना एक अलग महत्व है। यह किसी घटना की संक्षिप्त रूप में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ, उस घटना के अधिकतम वास्तविक रूप को संक्षेप में प्रस्तुत करता है। यह टीवी एवं प्रिंट माध्यम के रिपोर्ट से अलग प्रकार का होता है । इसमें सिर्फ आवाज होती है। यह कार्यक्रम आम जन को सूचना जानकारी देने के लिए है । इसी के साथ उन लोगों के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो कि किसी घटना, आयोजन में वास्तविक रूप में शामिल नहीं हो पाते हैं , किंतु उसके बारे में जानना सुनना चाहते हैं। रेडियो रिपोर्ट किसी भी प्रकार के घटना के बारे में तैयार किया जा सकता है।

Radio report subject

हमारे दैनिक जीवन में जो कुछ भी विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप आयोजित होते हैं, उस पर तो रेडियो रिपोर्ट तैयार किया ही जा सकता है। इसी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के समारोहों, आयोजनों की भी रेडियो रिपोर्ट तैयार की जाती है। सेमिनार,विविध प्रकार के सम्मेलन, खेल आयोजन किया जाता है। इसी प्रकार के अन्य विषयों पर किए जाने वाले आयोजन पर रेडियो रिपोर्ट कार्यक्रम तैयार किए जाते हैं।

radio discussion
दूसरी तरफ, बहुत से ऐसे क्रियाकलाप हैं जो कि समाज में अपने ढंग से होते रहते हैं। उनके बारे में भी रेडियो रिपोर्ट तैयार किया जाता है। विभिन्न प्रकार के सरकारी विकास कार्यक्रमों के संदर्भ को ले करके रेडियो रिपोर्ट कार्यक्रम तैयार किया जाता है जिसमें कि विकास कार्यक्रमों के लागू होने से लेकर के उसके अन्य पहलुओं के बारे में जनता को जानकारी दी जाती है। रेडियो रिपोर्ट के अपने कुछ खास विशेषताएं होती हैं। प्रथम तो यह पूरी तरीके से ऑडियो फार्म में होता है।

रेडियो रिपोर्ट कार्यक्रम काफी हद तक डॉक्यूमेंट्री कार्यक्रम से मिलता जुलता है। किंतु इसे हम रेडियो डॉक्यूमेंट्री नहीं कह सकते हैं। डॉक्यूमेंट्री की अपने कुछ अन्य विशेषताएं होती है। इसमें तथ्यों को काफी वरियता दी जाती है और इन्टरव्यू उसका एक बहुत ही अभिन्न अंग होता है। यह किसी घटना का संक्षिप्त रूप में प्रस्तुति होती है। इस प्रकार के कार्यक्रमों को सुनने से श्रोताओं के मन में कार्यक्रम घटना के वास्तविक रूप से देखने सुनने का एक एहसास होता है।

Production of Radio report रेडियो रिपोर्ट कार्यक्रम का निर्माण


जब कभी भी रेडियो किसी विषय पर रेडियो रिपोर्ट कार्यक्रम तैयार किया जाना रहता है तो उसके पहले आवश्यक तैयारी करनी पड़ती है। जिस किसी भी आयोजन या कार्यक्रम पर रेडियो रिपोर्ट तैयार करना होता है, उसके बारे में पूर्व में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लेने होती है। इससे रेडियो रिपोर्ट तैयार करने के संदर्भ में कार्यक्रम निर्माता उसकी एक स्पष्ट रूपरेखा निर्धारित कर सकते है। उसे इस बात की भी जानकारी चाहिए कि किन स्थानों की रिकॉर्डिंग करनी है । यदि कई प्रकार के कार्यक्रम होते हैं उसमें किस कार्यक्रम को देना है अथवा कहां-कहां पर रिकॉर्डिंग करनी है, उसका निर्धारण किया जाता है।

Recording of radio report


रेडियो रिपोर्ट कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग सामान्य तौर पर फील्ड ऑडियो रिकॉर्डिंग होती है। इसलिए इसमें कई प्रकार की समस्याएं भी होती हैं । इनके बीच में रहते हुए रेडियो कार्यक्रम निर्माता को रिकॉर्डिंग के संदर्भ में सही निर्णय लेने होते हैं। वह कार्यक्रम के आयोजको का पूरा सहयोग प्राप्त करता है। रिकॉर्डिंग के संदर्भ में माइक आदि के प्लेसमेंट का भी सही निर्णय लेना होता है । उसमें लोगों के सहयोग प्राप्त करने के लिए कुशलता होती है जिससे कि वह सही तरीके से ऑडियो रिकॉर्ड कर सके।

  रेडियो रिपोर्ट कार्यक्रम में  घटनाओं की रिकॉर्डिंग तो की ही जाती है। इसी के साथ-साथ आवश्यकतानुसार कार्यक्रमों में सम्मिलित व्यक्तियों आयोजकों के इंटरव्यू भी लिए जाते हैं और जो घटनाएं घटित होती हैं, उन घटनाओं के जुड़े हुए विभिन्न व्यक्तियों के विचार, कमेंट आदि प्राप्त किए जाते हैं ।  घटनाओं के परिवेश और ध्वनि प्रभाव को भी रिकॉर्ड में शामिल किया जाता है जिससे कि कार्यक्रम निर्माण के समय उसका सही तरीके से उपयोग करके उस परिवेश का लोगों को अधिकतम एहसास कराया जा सके।

इस प्रकार की रिकॉर्डिंग के लिए कार्यक्रम निर्माता को अपनी तरफ से पूरी तैयारी करनी रहती होती है जिससे कि जब कभी किसी व्यक्ति का इंटरव्यू लिया जाना होता है तो उसे संदर्भ में आवश्यक प्रश्न आदि वह पूछ सके।

Editing of radio report

के रिकॉर्डिंग के पश्चात उसका संपादन करना होता है । संपादन करने के पीछे कई उद्देश्य शामिल होते हैं । कार्यक्रम में शामिल अनावश्यक ध्वनि, न्वायज को हटाना, उसकी गुणवत्ता को बढ़ाना इसके उद्देश्य हैं। इसी प्रकार से जहां कहीं भी जरूरत हो, वहां पर ध्वनि को इन्सर्ट करना और म्यूजिक आदि डालकर के कार्यक्रम को सुंदर बनाना ही कार्यक्रम संपादन क उद्देश्य होते हैं। कुल मिलाकर के रिकॉर्ड कियो कार्यक्रम को सही ढंग से व्यवस्थित तरीके से प्रभावी अंदाज में सुगम और सरल भाषा में प्रस्तुत करना ही कार्यक्रम संपादन का उद्देश्य होता है।


इसके लिए कार्यक्रम निर्माता उचित संपादन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है । जहां कहीं भी जो जरूरत होती है उसके अनुसार उन जगहों पर आवश्यक टूल का उपयोग करके कार्यक्रम को संपादन करता है।कार्यक्रम संपादन के पश्चात उसको सही तरीके से प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक नरेशन भी करना होता है। इसके लिए स्क्रिप्ट लेखन का कार्य किया जाता है। जब संपादन किया जाता है, उस समय कार्यक्रम के रिकॉर्ड किए गए अलग-अलग भागों के जोड़ने, उनके परिचय देने, उनको कार्यक्रम में रखने एवं प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने के लिए नैरेशन की मदद ली जाती है। इसी प्रकार से उसमें पूरक जानकारियों को शामिल करने के लिए भी स्क्रिप्ट की आवश्यकता होती है। कुल मिलाकर के कार्यक्रम को प्रभावी रूप में प्रस्तुत करने और घटनाओं को स्पष्ट करने के लिए यह आवश्यक होता है ।

Script for radio report


इस प्रकार कार्यक्रम को सही ढंग से प्रस्तुत करने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट आवश्यक होता है । जब कभी कार्यक्रम तैयार किया जाता है तो स्क्रिप्ट को शामिल करते हुए संपूर्ण कार्यक्रम रिकॉर्ड करते हैं। अथवा विभिन्न भागों के संदर्भ में प्रस्तुत करते हैं। यह कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले पर निर्भर करता है स्क्रिप्ट की प्रभावी पठन भी बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है। इसे एक या दो व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।


इस प्रकार रेडियो रिपोर्ट रेडियो का एक ऐसा कार्यक्रम जिसे कि समाचार का एक विशेष रूप कहा जा सकता है। एक अच्छी तैयारी द्वारा इसे अच्छे प्रकार से प्रस्तुत किया जा सकता है।

error: Content is protected !!