December 23, 2024

       How to make first good impression

All people want to make good impression. But they don’t know art of it. The article discusses important aspects of making good impression.

एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि व्यक्ति अपना फर्स्ट इंप्रेशन कैसे अच्छा बनाएं , इसके बारे में बहुत प्रकार की बातें बताई गई हैं। सामान्य तौर पर व्यक्ति का यही प्रयास रहता है कि जब कभी भी वह किसी व्यक्ति से भेंट करें तो,  वह इस प्रकार से व्यवहार करने का प्रयास करे जिससे कि उसका फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा हो। ऐसा किसी प्रकार का कोई व्यवहार न हो जिससे कि व्यक्ति को बुरा महसूस हो।  किंतु कई बार अज्ञानता वश अथवा लापरवाही के कारण व्यक्ति अच्छा फर्स्ट इंप्रेशन बनाने में असफल रहता है।

Dress communication

        यहां आगे  ऐसी बातों की चर्चा की गई है जिसे कि ध्यान में रख कर के व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति पर अपना फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा बना सकता है । उदाहरण के लिए व्यक्ति के अपने वस्त्र का पहनावा इस प्रकार से होना चाहिए जो देखने में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़े । इस संदर्भ में यह आवश्यक नहीं है कि वह बहुत महंगे अथवा निहायत फैशन वाले वस्त्र पहने, किंतु जो कुछ भी वस्त्र धारण किया है , वह साफ सुथरा और उसमें सौम्यता झलकनी चाहिए।  इसी प्रकार से अपने व्यवहार के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता होती है। बातचीत से लेकर के हाव-भाव तक में कोई भी ऐसा व्यवहार नहीं प्रदर्शित करना चाहिए जो कि सामने वाले व्यक्ति के लिए बुरे रूप में दिखे । वास्तव में इसके लिए सतत प्रयास करने की आवश्यकता भी होती है। इस संदर्भ में यहां पर ध्यान रखने योग्य कुछ बातों की चर्चा की गई है।

         जब भी किसी व्यक्ति से भेंट मुलाकात करने जा रहे हैं तो उसके लिए जो समय निर्धारित किया गया है, उसका ध्यान अवश्य रखना चाहिए और प्रयास यही होना चाहिए कि व्यक्ति को इंतजार न करना पड़े। अपना कार्य योजना इस तरह से निर्धारित करनी चाहिए कि निर्धारित स्थान पर कुछ समय पहले ही पहुंच जाए। इससे व्यक्ति को इस बात का आभास मिलता है कि वह उसके प्रति गंभीर हैऔर उसका सम्मान करता है। इसी प्रकार से यदि आभासी तरीके से भेंट हो रही है तो उसमें भी समय का ध्यान रखना आवश्यक है।

Dress in good impression

        जैसा कि हम जानते हैं कि एक पिक्चर हजारों शब्दों के बराबर होती है। इसलिए भौतिक रूप में अपने को प्रस्तुत करते समय बहुत ही सावधान रहना चाहिए। जब कोई एक व्यक्ति किसी दूसरे से मुलाकात करता है और जब तक बात नहीं करता है, तब तक व्यक्ति अपने वस्त्र और अपीयरेंस के द्वारा ही अपने व्यक्तित्व के बारे में सामने वाले को संकेत देता है। अतः यह आवश्यक नहीं है कि व्यक्ति स्वयं को किसी मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें किंतु एक सामान्य रूप में स्वयं को कुछ इस तरह से प्रस्तुत करना चाहिए जिससे कि सामने वाले को अच्छा और सुंदर महसूस हो । इस संदर्भ में यह भी ध्यान देना चाहिए कि जिससे कि जिस किसी व्यक्ति से भेंट कर रहे हैं, उसके समक्ष किस वेशभूषा में जाना अच्छा होगा, उसके बारे में उचित यही है कि वह स्थान, स्थित और व्यक्ति के अनुरूप अपना अपीयरेंस रखें।

      अच्छा इंप्रेशन बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने को सही तरीके से प्रस्तुत करें और इस क्रम में अच्छे तरीके से अभिवादन करना एवं अपना परिचय आदि देना आवश्यक होता है । जब भी किसी व्यक्ति से पहली बार भेंट मुलाकात होती है तो शालीन तौर तरीका अपनाते हुए उचित आवाज में बातचीत करने की आवश्यकता होती है और इसी क्रम में अपने चेहरे के हाव भाव और व्यक्ति से सही उचित दूरी और सही पोजीशन बनाना भी आवश्यक होता है । इन सब क्रिया कलापों में हमारे बॉडी लैंग्वेज और स्वभाव से शालीनता का परिचय सामने वाले व्यक्ति को मिलना चाहिए । दबी आवाज में और अस्पष्ट तरीके से और बगैर सही दूरी और स्थित बनाए सही तरीके से संवाद करना संभव नहीं हो पाता है। विवादपूर्ण विषय एवं बातचीत से सदैव बचना चाहिए। एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।

        जब भी किसी व्यक्ति से व्यक्ति से पहली बार भेंट मुलाकात कर रहे हो, उस समय व्यक्ति के व्यक्तित्व के कई पहलू उसके व्यवहार से भी झलकता है। एक सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना हर तरीके से आवश्यक होता है। इस प्रकार के सकारात्मक तौर तरीका, दृष्टिकोण और बातचीत में बनाए रखने से एक अच्छा प्रभाव पड़ता है । इसे उन स्थितियों में भी बनाए रखना चाहिए जब किसी भी प्रकार की कोई नकारात्मक स्थिति उत्पन्न हो रही है। सच बात तो यही है कि अगर हम सकारात्मकता बनाए रखते हैं तो यह सब को एक सकारात्मक भाव की अनुभूति कराता है । 

Simplicity in good impression

      भेंट मुलाकात के दौरान विनम्रता और सहजता बनाए रखना बहुत ही आवश्यक होता है। यह व्यक्ति के फर्स्ट इंप्रेशन को अच्छा बनाने में बहुत मदद करता है और यदि व्यक्ति सही तरीके से विनम्रता का व्यवहार नहीं किया और किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उपेक्षा उसके व्यवहार में झलकी, तो उसका निश्चित रूप से सामने वाले व्यक्ति पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है और इससे उसका फर्स्ट इंप्रेशन नकारात्मक होता है। अतः पहली बार भेंट मुलाकात के दौरान सामने वाले व्यक्ति के सूक्ष्म व्यवहार और क्रियाकलाप पर भी अवश्य ध्यान देना चाहिए जिससे कि उसके अनुरूप सजग होकर के व्यक्ति अपने उचित प्रतिक्रिया विनम्रता के साथ दे सके।

Good impression in body language

      मुलाकात के दौरान व्यक्ति को खुले स्वभाव के रूप में स्वयं को दिखाना चाहिए और यह व्यवहार उसके बॉडी लैंग्वेज से लेकर के बातचीत सब में झलकना चाहिए। बहुत ही धीमी आवाज में रहस्यमय तरीके से दब करके बोलने से उसका एक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसी प्रकार से यदि सही रूप में बॉडी लैंग्वेज को नहीं व्यक्त किया गया तो उसका भी एक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। सही तरीके से उचित आवाज में समुचित बॉडी लैंग्वेज का इस्तेमाल करने से व्यक्ति में आत्मविश्वास झलकता है और उसका सामने वाले व्यक्ति पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है ।

      पहली बार भेंट में सावधानी बरतते हुए व्यवहार करने का यह आशय यह कदापि नही है कि व्यक्ति से पहली बार के भेंट के बाद फिर होने वालेमुलाकात में लापरवाही की जा सकती है। किन्तु यहाॅं पर एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पहली बार के भेंट में ज्यादा भी सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योकि यह अवसर अन्य की अपेक्षा कहीं अधिक यादगार होने के साथ साथ भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यही बात उस अवसर के लिए भी महत्वपूर्ण होता है, जब व्यक्ति किसी सार्वजनिक जगह पर पहली बार उपस्थित हो रहा होता है। अन्य बातें तत्कालिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार में अपनाना पड़ता है ।

       इस प्रकार से हम देखते हैं कि जब भी हम किसी भी व्यक्ति से पहली बार भेंट मुलाकात कर रहे हो तो सामने वाला व्यक्ति का व्यवहार और तरीका कैसा है, उसको ध्यान देते हुए स्वयं अपने छवि को अच्छे तरीके से प्रस्तुत करने के लिए हर तरीके से सावधान रहना चाहिए और अभी जो बातें पूर्व में बताई गई है, उनको आत्मसात करके व्यक्ति से बातचीत एवं व्यवहार करना चाहिए और एक अच्छा फर्स्ट इंप्रेशन या प्रथम छाप बनाने के लिए पूरा प्रयास करना चाहिए जिससे कि व्यक्ति के भविष्य के लिए सारी संभावनाएं बनी रहे।

error: Content is protected !!