December 23, 2024

किसे कहते हैं फर्स्ट इंप्रेशन

Impression is one important aspects of our life. this article discusses important aspects of our life.

         दैनिक जीवन में हमारी भेंट, मुलाकात विभिन्न व्यक्तियों से होती रहती है और इसमें प्रायः कई बार ऐसे व्यक्ति मिलते हैं, जिनसे हम पहली बार भेंट करते हैं। यह अवसर हमारे लिए और जिस व्यक्ति से हम मुलाकात करते हैं, दोनों उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण होता है और इस अवसर पर एक दूसरे के बारे में जो कुछ भी विचार, समझ  बनती है और छाप बनती है, उसे दोनों व्यक्ति काफी हद तक स्थाई तौर पर एक दूसरे के बारे में बना लेते हैं। इसे हम फर्स्ट इंप्रेशन अथवा प्रथम छाप या धारणा का नाम देते हैं और हम यह कर सकते हैं कि फर्स्ट इंप्रेशन वह विचार है जो कि किसी व्यक्ति से पहली बार भेंट करने के पश्चात उसके बारे में बनाया जाता है। फर्स्ट इंप्रेशन भेंट के दौरान व्यक्तियों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यवहार की अंतिम निष्कर्ष होता है।

          फर्स्ट इंप्रेशन के बारे में यह भी कहा जाता है कि यह भेंट, मुलाकात के आरंभिक छण के दौरान विशेष तौर पर बनता है और कई बार तो यह मुलाकात के पहले कुछ सेकंड के भीतर ही बना लिया जाता है । किंतु यह विचार वृत्त के मिलने और देखने के दौरान व्यक्ति की भाषा बॉडी लैंग्वेज, वेशभूषा आदि के आधार पर बनाया जाता है। जब कभी भी हम किसी व्यक्ति से पहली बार भेंट कर रहे होते हैं, तो उस अवसर पर जहां हम उस व्यक्ति के बारे में स्वयं मूल्यांकन करते हैं, वही हमारा भी मूल्यांकन सामने वाले व्यक्ति के द्वारा होता है

         – अब प्रश्न यह है कि फर्स्ट इंप्रेशन का हमारे लिए क्या उपयोग है ? वास्तव में हमारे जीवन में पहले इंप्रेशन का बहुत ही अधिक महत्व होता है। पहला इंप्रेशन दूसरे व्यक्ति के मन मस्तिष्क पर ज्यादा स्थाई पिक्चर बनाता है । इसलिए यह जिस रूप में दिखता है, उस रूप में एक लंबे काल तक बना रहता है। अतः हम यह कह सकते हैं कि फर्स्ट इंप्रेशन हमारी प्रभावी व्यक्तित्व को प्रस्तुत करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर होता है और इसके माध्यम से हम सामने वाले व्यक्ति, समाज में अपना भविष्य की संभावनाओं और संबंधों की भी नींव डालते हैं। यह हमारे दैनिक क्रियाकलाप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बनाता है । अतः किसी भी व्यक्ति फिर पहली बार भेंट मुलाकात के दौरान  हमारा फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा हो, यही हमारा सतत और हमेषा प्रयास होना चाहिए।

       एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि व्यक्ति अपना फर्स्ट इंप्रेशन कैसे अच्छा बनाएं , इसके बारे में बहुत प्रकार की बातें बताई गई हैं। सामान्य तौर पर व्यक्ति का यही प्रयास रहता है कि जब कभी भी वह किसी व्यक्ति से भेंट करें तो,  वह इस प्रकार के व्यवहार का प्रयास करे जिससे कि उसका फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा हो। ऐसा किसी प्रकार का कुछ बुरा न महसूस हो।  किंतु कई बार अज्ञानता वश अथवा लापरवाही के कारण व्यक्ति अच्छा फर्स्ट इंप्रेशन बनाने के असफल रहता है।

        यहां आगे  ऐसी बातों की चर्चा की गई है जिससे कि ध्यान में रख कर के व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति पर अपना फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा बना सकता है । उदाहरण के लिए व्यक्ति के अपने वस्त्र पहनावा इस प्रकार का होना चाहिए जो देखने में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़े । इस संदर्भ में यह आवश्यक नहीं है कि वह बहुत महंगे अथवा निहायत फैशन वाले वस्त्र पहने, किंतु जो कुछ भी वस्त्र धारण किया है वह साफ सुथरा और उसमें सौम्यता झलकने चाहिए।  इसी प्रकार से अपना व्यवहार के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता होती है। बातचीत से लेकर के हाव-भाव तक में कोई भी ऐसा व्यवहार नहीं प्रदर्शित करना चाहिए जो कि सामने वाले व्यक्ति के लिए बुरे रूप में दिखे । वास्तव में इसके लिए सतत प्रयास करने की आवश्यकता भी होती है। इस संदर्भ में कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है। एक अच्छा फर्स्ट इंप्रेशन बनाना बहुत ही आवश्यक है

पढ़े अगला लेख – कैसे बनाएं अच्छा फर्स्ट इंप्रेशन How to make a good first impression

error: Content is protected !!