December 23, 2024

Digital Photos and photography has several benefits. The article throw light on them डिजिटल फोटोग्राफी के लाभ Benefits of Digital Photography

  हमारे वर्तमान में विविध प्रकार के अवसरों पर फोटोग्राफी की जाती है। फोेटोग्राफी तकनीक की कई प्रकार की विशेषताएं एवं लाभ हैं। पहले फिल्म फोटोग्राफी तकनीक का उपयोग किया जाता था। इसमें कई प्रकार की जटिलताए होती थी।किन्तु अब डिजिटल फोटोग्राफी आधुनिक फोटोग्राफी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग बन गया है। अब पहले की तुलना में डिजिटल फोटोग्राफी तकनीक में कई प्रकार की सुविधाएं हो गयी हैं। यहाॅ आगे इसी डिजिटल तकनीक की विशेषताओं की चर्चा की गयी है। 

सरल तकनीक
तेज संचालन
तत्कालिक सन्तुष्टि
सस्ती तकनीक एवं आसान प्रोसेस
फोटो भंडारण हेतु विशाल स्थान
एक से अधिक कार्य विकल्प
वीडियो कैमरा का कार्य
साझा करने में आसान
छोटे एवं हल्के कैमरे
आसान सम्पादन
पूर्व प्रदर्शन विकल्प
घर पर प्रिंटिंग की सुविधा

Benefits of simple Digital photos technique सरल तकनीक – डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान भी है। इसमें आटो माड में रख करके फोटोग्राफी की जा सकती है। इस कारण से इसमें विविध प्रकार के बटन आमतौर पर उपयोग में बहुत आसान होते हैं, क्योंकि अधिकांश सेटिंग्स की गणना कैमरे द्वारा स्वचालित रूप से की जा सकती है। इसका मतलब है कि शौकिया फोटो लेने वाले बिना समय बिताए फोटोग्राफी कर सकते हैं उन्हें कैमरे में सेटिंग्स को समायोजित करने की आवश्यकता नहीं होती है


Benefits of Digital Photos of fast technology तेज संचालन – डिजिटल कैमरों की एक बहुत ही मुख्य विशेषता यह है कि इससे बहुत ही शीघ्रता के साथ फोटो लिया जा सकता है। फिल्म कैमरों के साथ, उपयोगकर्ता को प्रत्येक शॉट के बीच फिल्म को देखना होता था और इसमें समय व्यतीत करना पड़ता था फिल्म कैमरों पर सेटिंग्स को समायोजित करने से भी फोटोग्राफी प्रक्रिया धीमी होती थी


Benefits of satisfaction from Digital Photos तात्कालिक संतुष्टि – फिल्म की तुलना में डिजिटल फोटोग्राफी कई प्रकार से बेहतर मानी जाती है। डिजिटल कैमरे में तत्काल फोटो सामने आ जाते है। जैसे ही हम कैमरे से क्लिक करते हैं, उसी समय हमें फोटो दिख जाता है। पहले की तरह कैमरे में लगे फिल्मों के समाप्त होने तक प्रतीक्षा नहीं करना पड़ता है। अपनी छवि को डिजिटल प्रारूप में रखने से आपको फिल्म की तुलना में इसके साथ क्या करने के लिए कई और विकल्प मिलते हैं।


Benefits of simple Digital technique and simple processing सस्ती तकनीक एवं आसान प्रोसेस

पहले फिल्म फोटोग्राफी की जाती रही जो कि एक महंगा व्यवसाय रहा है। इसमें नये फिल्मों को खरीदने की आवश्यकता होती थी। यह बहुत ही सीमित संख्या में मिलती थी। यदि किसी प्रकार से सही फोटोग्राफी नही हो पाती थी तो फिर वह बेकार हो जाता था। इसके विपरीत डिजिटल फोटोग्राफी में इस प्रकार की कोई आवश्यकता नही होती है। इससे बहुत बड़ी संख्या में फोटो खींचने में किसी प्रकार का कोई खर्चा ही नही होता है। यह बहुत ही सस्ता होता है। यदि प्रिंट कापी लेनी है तो उसे अब फोटोग्राफर घर पर ही प्रिंट कर सकता है।


Benefits of Digital Photos for large storage फोटोे भंडारण हेतु विशाल स्थान

पहले फिल्म रोल द्वारा सीमित संख्या में ही फोटो लिए जा सकते थे। किन्तु डिजिटल कैमरा से फोटोग्रफी में बड़ी संख्या में फोटो का भंडार बनाया जा सकता है। वर्तमान में इस प्रकार के मेमोरी कार्ड आ गये हैं जो कि हजारों फोटो को के कर सकते है। इसकी क्षमता बढ़ा करके और अधिक स्थान की बनाया जा सकता है और उसमें अधिक फोटो को संग्रहित किया जा सकता है। इसे विविध जगहों जैसे कम्प्यूटर, हार्ड ड्राइव या विविध अन्य जगहों पर स्टोर किया जा सकता है।

Importance of Photo Journalism
Benefits of Digital Photos for more than one alternatives एक से अधिक कार्य विकल्प

डिजिटल फोटोग्राफी में विविध प्रकार के विकल्प उपलब्ध होते हैं। इसकी मदद से हम बहुत अच्छे प्रकार से फोेटो ले सकते हैं। इसमें मोशन डिटेक्शन, फेस डिटेक्शन और नाइट विजन जैसे कई फंक्शन होते है और ये फोटो लेने वाले को बेहतर इमेज लेने में मदद करते हैं। अब विभिन्न प्रकार की विकट परिस्थितियों में भी फोटो लिया जाना संभव होता है और इस तकनीक में अब खराब तस्वीरें आने की कोई आशंका नही होती है। फोटोग्राफी करते समय प्रकाश आदि के लिए कैमरे में क्षतिपूर्ति करने के लिए मैन्युअल और स्वचालित होते हैं। इनका आवश्यकतानुसार उपयोग करके सही फोटो लिया जा सकता है। उदाहरण के लिए, रात की तस्वीरें, दिन के समय के समान गुणवत्ता के साथ ली जा सकती हैं।

Use of photos
Digital वीडियो कैमरा का कार्य

पारंपरिक फिल्म कैमरों में सिर्फ स्थिर पिक्चर ही लिया जा सकता था। इसमें वीडियो पिक्चर लेने की व्यवस्था नही थी। किन्तु डिजिटल कैमरे से अब हम मूविंग पिक्चर भी ले सकते हैं। इससे न केवल न केवल मीडिया कैप्चर करने के लिए, बल्कि इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो के लिए भी वीडियो कैमरा के रूप में संचालन किया जा सकता है। इस प्रकार से वीडियों कैमरा के तौर पर इसका कई प्रकार से उपयोग किया जा सकता है। इसमें जितना अधिक स्पेस की मेमारी कार्ड होती है उतने देर तक वीडियो रिकार्ड किया जा सकता है।
साझा करने में digital technology आसान-

डिजिटल प्रारूप में कैप्चर किया गया फोटो मीडिया दूसरों के साथ साझा करना बहुत आसान है। इस प्रकार के फोटो को या ईमेल द्वारा कहीं भी प्रेषित कर सकते हैं। मीडिया को इंटरनेट पर अपलोड किया जा सकता है और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया जा सकता है। मेमोरी स्टिक, कार्ड या पोर्टेबल हार्ड ड्राइव जैसे स्टोरेज डिवाइस के माध्यम से छवियों की कई प्रतियां आसानी से बनाई और दूसरों के साथ साझा की जा सकती हैं।


छोटे एवं हल्के digital कैमरे

पहले जो कैमरे आते थे बड़े आकार के होते थे। किन्तु वर्तमान में बहुत ही छोटे आकार के डिजिटल कैमरे आ गये हैं। इस प्रकार के कैमरे को कही पर लाना ले जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नही है। इस प्रकार के डिजिटल कैमरे आमतौर पर फिल्म कैमरों की तुलना में बहुत ही हल्के और अधिक कॉम्पैक्ट होते हैं। ये उन्हें अधिक पोर्टेबल बनाते हैं। छोटे डिजिटल कैमरे में अब तो स्मार्टफोन एवं अन्य प्रकार के उपकरणों में अंतर्निहित होते हैं, जो डिजिटल कैमरों तक लगभग सार्वभौमिक पहुंच को सक्षम करते हैं। छोटे कैमरों के व्यावहारिक उपयोग काफी अधिक है। भिन्न भिन्न स्थितियों में इस प्रकार के कैमरे का संचालन करना आसान होता है। इन्हे आटो माड में रख करके कहीं पर भी लगाया जा सकता है।

Benefits of Digital Photo in easy editing आसान संपादन-

पहले जो फोटो लिए जाते थे, उनमें सम्पादन कार्य एक बहुत ही कठिन और समय लेने वाली प्रकिया थी पहले जो सम्पादन किया जाता था, उसमें एक बार ही सम्पादन किया जा सकता था। सम्पादन के इसमें बहुत ही सीमित विकल्प थे। डिजिटल तस्वीरों को किसी भी स्तर पर जा करके संपादित करना बहुत ही आसान होता है । डिजिटल फोटोग्राफी में संपादन की विविध प्रकार की संभावनाए होती है। , उनमें से कई मौलिक हैं। बेसिक एडिटिंग, जैसे कि कंट्रास्ट को बढ़ाना, लाइटिंग और रेड आई रिमूवल, अक्सर डिजिटल कैमरा या स्मार्टफोन द्वारा भी बहुत ही प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। वर्तमान में ऐसे फोटो-एडिटिंग सॉफ्टवेयर पैकेज आ गये है, जिनके माध्यम से विविध प्रकार के बहुुत ही प्रभावी और रोचक संम्पादन किया जा सकता है।


पूर्व प्रदर्शन विकल्प

पहले जो पिक्चर लिए जाते थे, उन्हे फिल्म पर डेवलप होने तक कुछ भी नही देखा जा सकता था। किन्तु वर्तमान में जो डिजिटल कैमरे आ गये हैं, उसमें फोटोग्राफी के समय ही अब डिजिटल फोटो को विविध ढंग से देखा जा सकता है। वर्तमान में इसे बहुत ही छोटे स्क्रीन से ले करके बहुत ही बड़े टीवी स्क्रीन पर इसे देखा जा सकता है। इसे कहीं पर भी विविध तरीके से भी प्रस्तुत किया जा सकता है।
घर पर प्रिटिंग

पहले फिल्म से प्रिंट लिया जाना एक जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। इस कार्य को तकनीकी व्यक्ति ही कर सकता था। किन्तु वर्तमान इस प्रकार के फोटो डिजिटल फोटो को आसानी के साथ मुद्रित किया जा सकता है। इसके लिए केवल एक उपयुक्त प्रिंटर एवं प्रिंटिंग कार्य के लिए वाॅंछित कागज की आवश्यकता होती है, । इसी के साथ हम यह भी तय कर सकते है कि किस फोटो को प्रिंट किया जाना है और किसे प्रिंट नही किया जाना है। प्रिंट कार्य में विविध प्रकार के विकल्प भी उपलब्ध होते है। हम यह तय कर सकते है कि कौन सी अलग-अलग छवियों को प्रिंट करना है।

इस प्रकार से हम देखते हैं कि डिस्टर्ब फोटोग्राफी पहले इस्तेमाल की की जाने वाली तकनीक फिल्म फोटोग्राफी से कई तरीके से बहुत ही बेहतर है और वर्तमान में फिल्म फोटोग्राफी का इस्तेमाल बिल्कुल बंद सा हो गया है और सभी जगहों पर डिजिटल फोटोग्राफी ही इस्तेमाल की जाती है

error: Content is protected !!